स्कूल में बनाए गए इंटरलाकिंग फर्श किया मंत्री ने लिया उद्घाटन
यूनुस अलवी
पुन्हाना: उपमंडल के कस्बा पिनगवां स्थित तुलाराम गीता विद्या मंदिर स्कूल का 20वां वार्षिकोत्सव बडे हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभाएं दिखाई। कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल, उपायुक्त मनीराम शर्मा, सूरजपाल (अम्मू) सोहना व सरपंच संजय सिंगला बतौर मुख्यतिथि पहुंचे। मुख्यातिथियों का कार्यक्रम में पहुंचे पर स्कूली के स्कूली बच्चों व स्कूल प्रशासन द्वारा स्मृती चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया।
मंत्री विपुल गोयल व सरपंच संजय सिंगला ने पंचायत द्वारा स्कूल में बनाए गए इंटरलाकिंग फर्श का उद्घाटन किया। जिसके बाद स्कूल की पुस्तकालय को लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा व खेद-कूल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से खुश होते हुए तेजपाल गोयल ने स्कूल को 2 लाख 51 हजार रुपये बतौर इनाम के रूप में दिए।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, कैश लैस ट्रांजक्शन सहित धार्मिक व सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुती दी गई। मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में मुख्यतिथि बनाने पर न केवल स्कूल प्रशासन का आभार जताया बल्कि बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों द्वारा की कई सुंदर प्रस्तुति को देखकर उनकी प्रतिभाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चें देश के भविष्य होते हैं। स्कूल वह मंदिर होता है जहां पर देश के भविष्य का निर्माण होता है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों का स्कूल में दाखिला करने तक ही अपनी जिम्मेदारी न समझें बल्कि समय-समय पर स्कूल जाकर बच्चों के साथ ही उनकी संगत का भी ध्यान रखें। स्कूल द्वारा किए गए सफल कार्यक्रम को लेकर स्कूल प्रशासन को बधाई दी। इस अवसर पर हरियाणा फूटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज पाल उर्फ अम्मू, स्कूल के संरक्षक नत्थी लाल सोनी, अध्यक्ष जसवंत गोयल, सरपंच संजय सिंगला, निगरानी मकेटी के चेयरमैन धमेंद्र सोनी, मनीष सिंघल, नरेश सिंगला, रवि सोनी, लाला राम भारद्वाज, राकेश कसंल, सुभाष भारद्वाज, नरेंद्र तिवारी, मोनू सिंगला, उम्मर मोहम्मद, सुंदर लास सिंगला सहित काफी लोग मौजूद थे।