उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रथम और द्वितीय टीम को किया सम्मानित
जिला बनने के बाद मेवात में पहली बार हुई फुटबाल प्रतियोगिता
यूनुस अलवी
मेवात : जहटाना फुटबाल कल्ब ने नूंह कल्ब को एक गोल से हराकर जिला चैंपियन बना। प्रथम और द्वितीय रहने वाली टीमों को प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ट्रोफी देकर सम्मानित किया। वहीं हरियाणा फुटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज पाल उर्फ अम्मू और मेवात उपायुक्त मणि राम शर्मा ने प्रथम और द्वितीय आई टीमों को क्रमश 11 हजार और 5100 रूपये बतौर इनाम दिये। हरियाणा फुटबाल संघ के बेनर तले जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जिला फुटबाल संघ कि ओर से दो दिवसीय आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले भर से कुल 22 टीमों ने भाग लिया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि प्रदेश सरकार खिलाडियों के लिये बहुत कुछ कर रही है और करने जा रही है। प्रदेश के करीब 6600 गावों में खेल से जुडे कोई ना कोई काम कर रही है। प्रदेश में बेहतरीन खिलाडी तराशने के लिये 100 से अधिक खेल नसरी चल रही हैं। खेल स्टेडियों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि भले ही अभी भारत फुटबाल के खेल में काफी पीछे हैं लेकिन अब युवाओं को फुटबाल के प्रति लगाव बढ रहा है। उन्होने उम्मीद जताई कि जिस तरीके से युवाओं में जौश है एक दिन फुटबाल का विश्व कप भारत कि झोली में होगा। उन्होने कहा कि खुशी कि बात है कि 2017 में भारत विश्व फुटबाल प्रतियोगिता कि मेजबानी करने जा रहा है।
हरियाणा फुटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज पाल उर्फ अम्मू ने कहा कि अब से पहले खिलाडियों को खेलने का मौका ही नहीं मिलता था बल्कि खिलाडी कहीं का होता था और टीम किसी और जिले के नाम से होती थी। उन्होने कहा कि अब उन्होने नये नियम बनाये हैं जो खिलाडी जिस जिले का होगा वह उसी जिले में खेल सकेगा।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये उसको अपनी पहचान दिखानी होगी। उन्होने कहा कि अब से पहले मेवात जिला के नाम से दुसरे इलाके के लडके खेलते थे लेकिन अब ऐसा नहीे होने दिया जाऐगा। उन्होने कहा कि आज उनको इस बात पर अपार खुशी हो रही है कि मेवात जैसे पिछडे जिले से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 22 टीमें पहुंची हैं। उन्होने कहा कि 16 से 19 फरवरी तक गुडगांव में एक ट्रायल कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें सभी 22 टीमों के बेहतरीन खिलाडियों का ट्रायल होगा उनमें से बेहतरीन 20 खिलाडियो कि एक मेवात टीम बनाई जाऐगी जो प्रदेश स्तर पर खेलेगी।
जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि एनसीएफसी नुहं, हिंदू सीनियर फुटबॉल क्लब, चंदेनी फुटबॉल क्लब, एनएफसी नगीना फुटबॉल क्लब, मारीया मंजिल टीम, फ्रेंड्स कॉलोनी क्लब, मानव क्लब, जेहठाना फुटबॉल क्लब, तूफान फुटबॉल क्लब, रॉयल फुटबॉल क्लब, रिहाड़ी फुटबॉल क्लब, मेडिकल कॉलेज फुटबॉल टीम, घासेडा टीम, फिरोजपुर नमक टीम, मरिया मंजिल सीनियर टीम, ड्डश्चह्य झिरका, द्वद्वह्य नुहं, मेवात मॉडल स्कूल नगीना और नेशनल सकूल आकेड़ा, एसएसएस स्कूल आकेड़ा, दीपालये तावडू सहित कुल 22 टीमो ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो दिन तक चली।