एम3एम के खरीददारों को सरकार न्याय दिलाये : डॉ. सारिका

Font Size

गुरुग्राम 10 नवंबर : आम आदमी पार्टी की नेताडॉ सारिका ने हरियाणा सरकार से एम3एम सोलीटुड और एम3एम स्मार्टवर्ल्ड जेम्स मामले में हस्तक्षेप कर गुरुग्राम के सैकड़ों परिवारों को न्याय दिलवाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शहर के  300 खरीददार 3 साल से दर दर की ठोकर खा रहे हैं. गुरुग्राम के मध्यम वर्ग के निवासियों ने 2021 में एम3एम के दो प्रोजेक्ट एम3एम सोलीटुड और एम3एम स्मार्टवर्ल्ड जेम्स में बुकिंग राशि 10% जमा करवाया जबकि बाकी 90% बाद में देना था . बुकिंग करवाने वाले सभी खरीददार 3 साल तक एम3एम के मेनेजमेंट और सम्बंधित अधिकारियों से फॉलोअप करते रहे लेकिन उन्हें घर नहीं मिला. जब बिल्डिंग तैयार हो कर खड़ी हो गई और बाजार मूल्य बढ़ गया तो अचानक एम3एम कंपनी ने इन सभी को कैंसिलेशन लेटर भेज दिया है.

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ सारिका पीड़ित उपभोक्ताओं से मिली और पूरा मामला समझा. डॉ सारिका का कहना है मध्यम वर्ग के लोगों के साथ इतना बड़ा घोटाला हो रहा है और प्रशासन और सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है . ऐसे घोटाले को रोकने के लिए रेरा का नियम लाया गया था लेकिन ज़मीनी स्तर पर लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

आप नेता ने कहा कि एम3एम मैनेजमेंट साधारण लोगों के साथ इतना बड़ा धोखा कर रहा है। डॉ सारिका ने कहा कि यह वह लोग हैं जिन्होनें गुरुग्राम और बादशाहपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को पूर्ण बहुमत से चुना है लेकिन आज पुलिस, प्रशासन और सरकार इनकी एक नहीं सुन रही है. ऐसे में बिल्डरों की लूट पर रोक कैसे लगाई जाएगी और क्या वोटर्स का विश्वास भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही लगातर तोड़ती रहेगी ?

डॉ सारिका ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि 300 परिवार की जमा पूंजी इस तरह बर्बाद ना हो और उन्हें अपना जयाज हक दिलाया जाए. उन्होंने एम3एम मैनेजमेंट के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की और इन परिवारों को घर दिलाया जायें.  आप नेता ने सुप्रीम कोर्ट से भी अपील की है कि स्वत: संज्ञान लेकर इस तरह की लूट पर लगाम लगाई जाए और जनता के साथ इतने बड़े घोटाले पर तत्काल उच्च स्तरीय जांच बिठाई जाए .

आप नेता ने बताया कि खरीददारों ने आज  एम3एम smartworld के ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध करने वाले मनप्रीत, शेली कौशिक, अतिका, सुमित सिंह बनवाला, विकाश सिन्हा,एडवोकेट कपिल, मनिंदर जीत सिंह और अन्य लोगो ने मौके पर पुलिस को भी बुलाया.  बताया गया कि पुलिस में शिकायत कई माह से चल रही है लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं मिल रहा है.

You cannot copy content of this page