शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी को किया याद

Font Size

जयशंकर सुमन , प्रधान संवाददाता 

फरीदाबाद। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एसजीएम नगर स्थित शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल मे विशेष शांति प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने आयोजित नाटिका के माध्यम से महात्मा गांधी के आदर्श कार्यो को दिखाया। इस अवसर पर मु यातिथि के रूप मे आर.पी.हंस ने विद्यार्थियो को महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र की शक्ति के बारे मे जानकारी दी और उनके उपदेशों को भी छात्रों को बताया।

 

उन्होंने छात्रों को गांधीजी की आजादी में अहम योगदान के बारे में बताया। इस मौके पर प्रिंसिपल ज्योति आर्य ने छात्रों को स बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी यानी वो महापुरुष जिन्होंने सत्य और अहिंसा के बल पर भारत देश को आज़ादी दिलाई और पूरी दुनिया के लिए अहिंसा का मार्ग दिखलाया जो की अद्भुत है जब पूरी दुनिया प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व के आग में झुलस रही थी पूरी दुनिया सिर्फ गोली और बारूद के ढेर पर खड़ा था ऐसे में अहिंसा की बात करना भी बेमानी था.

 

लेकिन इस विषम परिस्थिति में भी महात्मा गाँधी जी ने अहिंसा के बल पर अंग्रेजो को भारत छोडऩे पर विवश कर दिया और भारत देश को आजादी दिलाई जो की पूरी दुनिया को दिखा दिया की यदि हम सत्य है और अहिंसा के मार्ग पर चले तो भी बड़े से बड़े विषम परिस्थिति का सामना किया जा सकता है । तो आईये बच्चों महात्मा गाँधी के जीवन और उनके किये गये कार्यो के बारे में जो की आज भी लोग बताये गये उनके मार्ग का लोग अनुसरण करते है

Table of Contents

You cannot copy content of this page