एडवोकेट भारद्वाज बधुओं का पार्षद बनने पर स्वागत

Font Size

जयशंकर सुमन, प्रधान संवाददाता 

फरीदाबाद : कोर्ट परिसर में जिला बार के वकीलो ने आज नगर निगम फरीदाबाद के चुनावओ में विजय हुए पार्षद विकास भाद्वाज व उनके छोटे भाई संदीप भारद्वाज का फुल मालाओ से स्वागत किया गया। स्वागत का आयोजन बार काउसिंल पंजाब एण्ड हरियाणा के एनरोलमैन्ट कमैटी के चैयरमैन ओ$ पी$ शर्मा व पूर्व सदस्य बार काउंसिल शिवदत्त वशिष्ठ द्वारा किया गया।

 

दोनो भाद्वाज बन्दुओ ने कहा कि वो अपने वार्डघ्के अलावा वकीलो की समस्याओ के समाधान हेतू तत्परता से आगे रहेगे। इस अवसर पर वरिषठ अधिवक्ता (चैयरमैन) कंवर दलपत सिंह ने कहा कि निगम चुनाव में कईघ्अधिवक्तागण पार्षद बनकर आए है जिससे समाज में पढे लिखे योग्य राजनितिक पृष्ट भूमि के व्यक्तिओ के आने से समाज का हित होगा। बार के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र अतरी ने जिला बार में महासचिव सतबीर शर्मा व एडिशनल सैक्टरी राहूल शर्मा का स्वागत किया।

 

इस मौके पर पार्षद ललिता यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता पी$एल$ गोयल, अनील पारासर, पी$सी$ मस्ता, ओ$पी$ यादव, महेश शर्मा, राधे श्याम पारासर, के$पी$ तेवतीया, पवन कौशिक, सुखराम जाखड, आत्म प्रकाश सेतिया, कमल भाटी, कुलदीप जोशी, सतीश चौहान,

Table of Contents

You cannot copy content of this page