Font Size
आर एस चौहान
गुरूग्राम। दिल्ली के भोगलपुर के एमसीडी कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित 4वीं रिपब्लिक कप कराटे चैम्पियनशिप-2017 में 250 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें गुरुग्राम की सांई कराटे अकेडमी के भी 12 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था और सभी ने पदक प्राप्त किये।
यह जानकारी साई कराटे प्लेनेट के संचालक और गुडगांव कराटे के महासचिव सुनील सैनी ने दी है। उन्होंने बताया कि इन खिलाडियों ने पदक प्राप्त किये जिनके नाम इस प्रकार है:-देव ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, जतीन धामा ने 30 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, समीर ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय, सूरज ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय, राम बच्चन ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम, गिरीश ने 30 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम, ललित ने 29 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम, मुस्कान ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय, अंकित ने 30 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय, भविदय ने 17 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम, इशिका सिंह ने 25 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम और आर्व दीप ने 26 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि ये सभी खिलाडी मलेशिया के इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयनित हो गए हैं और ये अपनी मेहनत में जुट गए हैं। खिलाडियों के विजयी होकर लौटने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूबे सिंह और उपाध्यक्ष सतीश चौपडा ने बहुत सराहना का।