चुनाव आयोग से कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त झटका

Font Size

 अगले 30 जून तक पार्टी में सगठन चुनाव कराने के निर्देश 

और मोहलत देने से किया इनकार 

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने  कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त झटका दिया है. आयोग ने पार्टी के सालभर के लिए सांगठनिक चुनाव टालने के अनुरोध को पूरी तरह खारिज कर दिया है. अपने आदेश में चुनाव आयोग (ईसी) ने सोमवार को साफ़ कह दिया है कि उन्हें पार्टी के सगठन के चुनाव की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक पूरी करनी होगी. उक्त आदेश में यहाँ तक कहा गया है  कि पार्टी को इस संबंध में और समय नहीं दिया जाएगा.

बताया जाता है कि कांग्रेस महासचिव (संगठन) जनार्दन द्विवेदी को हाल ही में भेजे गए एक संदेश में आयोग ने साफ कहा है कि पार्टी में सांगठनिक चुनाव कराने की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी हो जानी चाहिए. गौरतलब है कि सितंबर, 2015 से अब तक कांग्रेस दो बार चुनाव आयोग से अपना अंदरूनी चुनाव टालने की इजाजत देने की अपील कर चुकी है. चुनाव आयोग ने अब यह कह दिया है कि उन्हें अब और मोहलत नहीं दिया जाएगा और आंतरिक चुनाव अधिक से अधिक 30 जून, 2017 तक हो जाना चाहिए.

बात यहीं तक नहीं है बल्कि इस आदेश में कांग्रेस से 15 जुलाई तक आयोग को अपने नये पदाधिकारियों की सूची सौंपने को भी कह दिया गया है.

मिडिया में आई ख़बरों में यह कहा जा रहा है कि सांगठन चुनाव कराने के लिए कांग्रेस को चुनाव आयोग द्वारा और समय नहीं दिये जाने के बाद राहुल गांधी को अब पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग आठ मार्च को विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद जोर पकड़ सकती है.

उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधि क़ानून व आयोग के नियम व शर्तों के अनुसार सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों को हर साल सांगठन चुनाव कराने अनिवार्य हैं . कांग्रेस ने अपने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए कहा था कि उसका अंदरूनी चुनाव पांच साल पर होता है.

You cannot copy content of this page