Font Size
गुरूग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज स्थानीय सैक्टर-40 में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम क्षेत्र एवं हुडा सैक्टरों की विभिन्न सडक़ों के उन्नयन एवं पुर्ननिर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नगर निगम द्वारा इस कार्य पर 102 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे तथा इस कार्य को मानसून से पहले पूरा करने की योजना है।
इस मौके पर उपस्थित लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सडक़ों के उन्नयन एवं पुर्ननिर्माण कार्य को 15 फरवरी के बाद शुरू किया जाएगा क्योंकि तब तक तापमान निर्माण के अनुकूल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार 16 डिग्री के कम तापमान होने पर तारकोल व रोड़ी का मिश्रण ठीक प्रकार से नही होता जिससे गुणवत्ता प्रभावित होती है। मौके पर ही निगमायुक्त वी. उमाशंकर ने मंत्री के इस परामर्श को स्वीकार करते हुए 15 फरवरी के बाद सडक़ों के उन्नयन कार्य को शुरू करवाने के आदेश दिए। साथ ही श्री उमाशंकर ने यह भी बताया कि सडक़ों के उन्नयन व पुर्ननिर्माण कार्य शुरू होने तथा सम्पन्न किए जाने की तिथियां नगर निगम की वैबसाईट पर अपलोड कर दी गई हैं।
ज्ञात हो कि गत 5 सितम्बर को स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम में यातायात को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र तथा हुडा सैक्टरों की 31 सडक़ों के उन्नयन एवं पुर्ननिर्माण की योजना तैयार की गई। इस कार्य को मानसून से पहले पूरा करने की योजना है, ताकि मानसून में गुरूग्राम के नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्नयन एवं पुर्ननिर्माण योजना में शीतला माता रोड़, पालम विहार रोड़, बजघेड़ा से राजेन्द्रा पार्क रोड़ सहित नगर निगम में स्थानांतरित हुए 34 हुडा सैक्टरों की सडक़ें शामिल हैं।
इसके साथ ही गुरूग्राम में यातायात को सुचारू करने के लिए हीरो होंडा चौक पर फ्लाईओवर एवं अंडरपास तथा महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही राजीव चौक, सिग्नेचर टावर चौक एवं इफ्को चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त, अतुल कटारिया चौक एवं महावीर चौक पर फ्लाईओवर निर्माण तथा बसई आरओबी को चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, मंडलायुक्त डा. डी सुरेश, नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, उपायुक्त हरदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रोहित यादव एवं वाई एस गुप्ता, अधीक्षक अभियंता एम आर शर्मा, भाजपा प्रवक्ता राष्ट्र दहिया सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।