Font Size
पुलिस पर जबरन पोस्टमार्टम कराने का आरोप
यूनुस अलवी
पुन्हाना: फिरोजपुर झिरका के गांव चितौडा में एक दस साल के बच्चे कि बिजली का करंट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्चे के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही अस्पताल से अपने घर ले गये। जैसे ही फिरोजपुर झिरका पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजनों को रूकवाकर जबरजस्ती मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल में पोस्टर्माटम कराकर ही परिजनों को शव को सौंपा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका के गांव चितौडा निवासी अखतर के दस वर्षीय पुत्र वसीम गांव के ही एक खोखे के पास खेल रहा था अचानक खोखे के पास बिजली के एक नंगे तार से वसीम का हाथ लग गया। जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद परिजन उसे मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल लेकर गये जहां इलाज के दौरान वसीम की मौत हो गई। इसी दौरान डाक्टरों ने वसीम की एमएलआर काट दी थी। मौत के बाद परिजन वसीक का बिना पोस्टमार्टम कराये ही घर ले गये लेकिन इसकी सूचना डाक्टरों ने फिरोजपुर झिरका पुलिस को दे दी। पुलिस ने मृतक वसीम के परिजनों को रास्ते में रोकर कर जबरजस्ती मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल ले आये जहां उसका पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक वसीम का धारा 174 के तहत कार्रवाई कि गई है। उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उनहोने माना कि परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये थे लेकिन तब तक मृतक की एमएलआर कट गई थी। जिसकी सूचना उनको डाक्टर ने दी थी।