जाट बाहुल्य जिले में जाने वाली 5 बसें बंद

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात: जाट आरक्षण आंदोलन का असर पूरे हरियाणा के साथ-साथ मेवात में भी साफ तौर पर दिखाई देने लगा है इसी कड़ी में मेवात के रोडवेज विभाग ने जाट बाहुल्य जिलों में जाने वाली अपनी 5 बसों को फिलहाल बंद कर दिया है जो आगामी आदेश तक बंद रहेंगी हालांकि गैर जाट बहुल इलाकों में अभी भी मेवात रोडवेज डिपो की बसें अपनी सेवाएं दे रही हैं जाट बाहुल्य क्षेत्र रोहतक जींद भिवानी झज्जर दादरी और सिरसा जाने वाली 5 बसों को आंदोलन के मद्देनजर बंद किया गया है .

 

वही नारनोल रेवाड़ी महेंद्रगढ़ पलवल गुरूग्राम दिल्ली वह राजस्थान के कई जिलों में आज भी नुहू रोडवेज डिपो की बसें यात्रियों को सफर करवा रही हैं नुहु रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंसपेक्टर रति पालने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यालय ने उनके पास पत्र भेजकर स्पष्ट कर दिया था की किसी भी नुकसान के लिए उनका डिपो स्वयं जिम्मेदार रहेगा इसलिए वह बसे कहां चलानी है और कहां बंद करनी है.

इसका निर्णय अपने विवेक से लें जाट आरक्षण आंदोलन के चलते मेवात रोडवेज डिपो की बसों को नुकसान ना पहुंचे इससे सावधानी बरतते हुए डिपो ने अपनी 5 बसें फिलहाल कुछ समय के लिए बंद की हैं साथ ही इस विषय को लेकर मुख्यालय के संपर्क में लगातार बने हुए हैं वहां से जैसे भी आदेश प्राप्त होंगे तथा प्रदेश में जैसे भी हालत होंगे उन्हीं के आधार पर बसों की सेवाएं फिर से शुरु की जा सकेंगे.

यहां आपको बता दें कि नुहू जिले की रोडवेज बसें प्रदेश के कमोबेश सभी जिलों में अपनी सेवाएं देती हैं इससे ने केवल मेवात के लोगों को दूसरे जिलों में सफर करने में आसानी होती है साथ ही मेवात जिले में तैनात दूरदराज के जिलों के अधिकारी व कर्मचारियों को भी काफी सुविधा मिलती है लेकिन फिलहाल जाट आरक्षण आंदोलन की आहट से यह सेवा बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना भी खूब करना पड़ रहा है

Table of Contents

You cannot copy content of this page