स्वच्छ भारत मिशन के लिये लघु सचिवालय में डीसी ने ली बेठक

Font Size
यूनुस अलवी
नूंह:उपायुक्त मनीराम शर्मा ने आज सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने उपस्थित सरपंचों को निर्देश दिए कि वे अपने गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे खुले में शौच के कलंक को जड़ से खत्म करने में प्रशासन का सहयोग दे। मेवात क्षेत्र पूरी तरह खुले में शौचमुक्त हो। इसलिए आप सभी अपने घरों में शौचालय बनवाए और अन्य लोगों को भी खुले में शौच के प्रति जागरुक करें। सरकार ने 31 मार्च 2017 तक का मेवात को पूरी तरह खुले में शौचमुक्त का समय दिया है। इसमें आप बडचढ़ कर सहयोग दे। उन्होंने बताया कि जो पंचायत खुले में शौचमुक्त हो चुकी है। वे सभी सरपंच अपने गांव निगरानी कमेटी के साथ गांव का दौरा करें, अगर कोई खुले शौच कराता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाए। 
 
अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल ने उपस्थित सरपंचों को निर्देश दिए कि अपनी ग्राम पंचायत में गठित की गई निगरानी कमेटी को मजबूत करें तथा सुबह,शाम खुले में शौचमुक्त के लिए निगरानी करें व अपने-अपने ग्राम पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने के लिए रणनिति तैयार करें। जिसमें उन्हें निर्देश दिए कि वे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने गांव को शौचमुक्त करने के लिए आगे आए। साथ ही कुछ सरपंच द्वारा स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने पर उन्हें कठोर चेतावनी दी गई और कहा कि उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
 
उन्होंने बैठक में उपस्थित क्लस्टर अधिकारियों को निर्देश दिए अपनी निगरानी कमेटी व सरपंच के द्वारा नियमित रुप से अपने गांव से खुले में शौच जाने वालों की रोकथाम करें। जिससे की गांव को खुले में शौचमुक्त बनाया जा सकें तथा बिमारियों पर की रोकथाम हो सके।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह, तहसीलदार नूंह बस्तीराम, नायब तहसीलदार चुनाव जयकिशन, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह विरेंद्र सिंह,एडीआईओ नदीम अख्तर, ई-जिला मैनेजर मौ. आरिफ, डी.एम. सराफत हुसैन, सहित जिले के सभी वीएलई मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page