Font Size
गुरुग्राम। हरियाणा के लोक निर्माण,वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर ने आज अपने कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा की राह दिखाई तथा अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई। हम सभी को उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए तथा उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी एकजुट होकर देश के नव-निर्माण में अपना योगदान दे तो यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।