Font Size
गुरुग्राम। महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आज जिला प्रशासन व जिलावासियों ने महात्मा गांधी को याद किया और प्रात: 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन (जोन हॉल) में युद्धस्मारक पर फूल चढ़ाकर अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। जिला उपायुक्त हरदीप सिंह ने कहा कि आज का दिन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था।। उन्होंने कहा कि आज हम सभी का यह कत्र्तव्य है कि हम सभी अपने काम को पूरी निष्ठा से करें तथा हमारे देश के शहीदों ने जिस सशक्त भारत का सपना देखा था उसे साकार करें।
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने वालों में नगराधीश अल्का चौधरी, गुरुग्राम के एसडीएम सुशील सारवान, तहसीलदार मानेसर विजय कुमार, तहसील गुरुग्राम श्रीमति मीतु धनखड़, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव विंग कमांडर एन सी शर्मा, सुबेदार बिजेंद्र ठाकरान, सुबेदार तारा चंद,सुबेदार कंवर सिंह, राजेंद्र सिंह, सतीश, विरेंद्र, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के जिला अध्यक्ष कपूर ङ्क्षसह दलाल, सदस्य लेखराज राघव, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उपनिदेशक आर एस सांगवान सहित कई विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।