सांसदों ने पीएमओ से की शिकायत : मंत्रालय पत्रों का जवाब नहीं देते !

Font Size

कई बार संसद में भी उठा चुका है मामला 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभी मंत्रियों को पत्र लिख कर किया अगाह 

15 दिनों में जवाब देने के निर्देश 

नई दिल्ली : खबर है कि कई लोक सभा व राज्य सभ सांसदों ने प्रधान मंत्री ऑफिस को इस बात की लिखित शिकायत की है कि केंद्र सरकार के कई मंत्रालय उनके सवालों पर या तो जवाब नहीं देते हैं या फिर विलंब से जवाब भेजते हैं. इस मामले को कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. सूत्रों का कहना है कि अब इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि दिशानिर्देशों के मुताबिक सांसदों से प्राप्त किसी भी सवाल का जवाब अतिशीघ्र और प्राथमिकता से दिया जाना चाहिए. साथ ही 15 दिनों के अंदर इसकी रिसीविंग और अगले 15 दिनों में जवाब दिया जाना चाहिए.

 

उल्लेखनीय है कि दिशानिर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया किया गया है कि जिन मामलों में व्यावहारिक दृष्टि से विलंब की संभावना है, उनमें अंतरिम जवाब भेजा जाना चाहिए और अंतिम जवाब की संभावित तिथि के बारे में बताया जाना चाहिए. जनप्रतिनिधि होने के नाते  जनहित को ध्यान में रखते हुए सांसदों के पात्र पर तुरंत ध्यान देना सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है. दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि संसद सदस्यों से प्राप्त संवाद का उपयुक्त रिकॉर्ड रखा जाए और उनकी निगराणी होनी चाहिए.

 

प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने पत्र में स्पष्ट किया है प्रधानमंत्री कार्यालय को कुछ सांसदों से जानकारी मिल रही थी कि सांसदों को मंत्रालयों व विभागों से उनके पत्रों का समय पर जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि मुझे खुशी होगी अगर आप सांसदों के पत्रों का त्वरित जवाब देने के लिए उपयुक्त निर्देश जारी करें और सांसदों से प्राप्त पत्रों का जवाब देने के लिए निगराणी व्यवस्था गठित करने पर विचार करें. उन्होंने कहा है कि इस बारे में यह भी सुझाव दिया गया है कि सांसदों से प्राप्त सभी पत्रों को तुरंत स्कैन किया जाए और ई-कार्यालय में अपलोड किया जाए.

You cannot copy content of this page