अग्रवाल वैश्य समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग
फरीदाबाद : हरियाणा सरकार द्वारा रॉकी मित्तल को पब्लिक सिटी एडवाइज़र पद से हटाए जाने पर वैश्य समाज को बेहद आहात हुआ हैै. रॉकी मित्तल अपना काम बिना किसी स्वार्थ के निष्ठापूर्वक कर रहे थे ,भाजपा सरकार की नीतियों में उनकी गहरी आस्था रही है.
यह विचार हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मलेन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार बंसल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रॉकी मित्तल सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहे थे जो कि जनहित में था. उन्होंने कहा रॉकी मित्तल को उनके पद से हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसको लेकर अग्रवाल वैश्य समाज में रोस है .
ललित कुमार बंसल ने बताया कि भाजपा सरकार को अग्रवाल वैश्य समाज ने समय समय पर चुनावों में भाजपा का साथ दिया है. पार्टी को सरकार में लाने में अग्रवाल वैश्य समाज ने पूरा दमख़म लगाया है. उन्होंने मांग की कि अग्रवाल वैश्य समाज को सरकार व विभिन्न राजनीतिक पदों सहित राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए . अग्रवाल वैश्य समाज मुख्यमंत्री से यह भी माँग करता है रॉकी मित्तल को उनका पद सम्मान जनक वापस दिया जाए ।