Font Size
केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के हाथों हुए सम्मानित
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात जिला के पुलिस लाईन ऑफिसर सब इंस्पेक्टर ऊधम सिंह को बेहतर प्रबंधन के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व एसपी कुलदीप यादव ने सम्मानित किया। इससे पहले भी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस केपी सिंह ने उन्हें पिछले महिनेऔर आईजी मामता सिंह भी नूहं पुलिस लाइन में बेहत्तर प्रबंधन और स्वच्छता के लिए उन्हें पुरूस्कृत कर चुके हैं।
सब इंस्पेक्टर उधम सिंह को जिला स्तरीय यह पांचवां पुरूष्कार है। इससे पहले उधम सिंह को पलवल मे वर्ष 2010, वर्ष 2012 और मेवात जिला में वर्ष 2013, 2015 और 2017 में भी बहादुरी के लिए पुरूस्कृत किया जा चुका है। गांव कोंडल के सरपंच संदीप तेवतिया, अखिल भारतीय शहीदाने मेवात सभा के युवा अध्यक्ष राकेश देशवाल, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष व दुर्गापुर गांव के सरपंच धर्मेंद्र सिंह, पीएफए के लीगल एडवाइजर एडवोकेट नरेंद्र सिंह चौहान, जाट विकास समिति के प्रधान समुदंर सिंह भाखर, सहयोग सेवा समिति के प्रधान मोहन सिंह जौहरखेडा, सरपंच हरदीप चौहान, अखिल भारतीय सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने सब इंस्पेक्टर उधम सिंह को सम्मान दिए जाने पर खुशी जताते हुऐ प्रदेश के डीजीपी केपी सिंह, आईजी ममता सिंह तथा एसपी कुलदीप सिंह का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा है कि इस प्रकार पुलिस कर्मचारियों को सम्मान दिए जाने से पुलिस का मनोबल बढेगा और कर्मचारियों के मन में अपने काम के प्रति निष्ठा और विश्वास कायम होगा।