Font Size
यूनुस अलवी

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पहले कांग्रेस के परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने पुन्हाना में बस अड्डे का शिलान्यास किया था। जिसका निर्माण अभी तक चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गत 23 अक्तुबर को नूंह कि अनाज मंडी से करीब एक दर्जन कार्यो का उदघाटन और शिलालन्यास किया था। जिनमें पुन्हाना का बस अड्डा भी शामिल था। अधिकारियों कि लापरवाही कि वजह से सीएम ने पुन्हाना के आधा-अधूरे बस अड्डे का उदघाटन तो कर दिया लेकिन तीन महिने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी बस अड्डं कि मरम्मत का कार्य चल रहा है।
असगर हुसैन, मुबीन खां का कहना है कि बस अड्डे के उदघाटन से पहले पुन्हाना के बस अड्डे से तीन-चार बसें जयपुर, चंदीगढ आदि जगोंह के लिये जाती थी लेकिन उदघाटन के बाद अब एक भी बस नहीं जाती है। लोगों मेवात के डीसी और सरकार से मांग कि है कि बस अड्डे तो तुरंत शुरू किया जाये। यहां पर अधिकारी, कर्मचारी और बसों को तैनात किया जाये। बस अड्डा चालू ना होने कि वजह से पुन्हाना के लोगो को प्राईवेट वाहनों के सहारे सफर तय करना पड रहा है।
क्या कहते हैं पूर्व परिवहन मंत्री ?
पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद का कहना है कि भाजपा सरकार के पास उनकी सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्यो का उदघाटन भी नहीं किया जा रहा है और जिन भवनों का उदघाटन कर रहे हैं वे आधे-अधूरे हैं। उनके कार्यकाल कि मेवात में एक दर्जन भवन बनकर पूरे हो चुके हैं लेकिन सरकार के पास उनका उदघाटन भी नहीं हो रहा है।
क्या कहते हैं रोडवेज विभाग के जीएम ?
मेवात परिवहन विभाग के जनरल मेनेजर एनके गर्ग का कहना है कि बस अड्डे का कार्य पूरा हो चुका है, कुछ काम बाकी रहे गया था उसे भी जल्द पूरा कर बस अड्डे से बसों का आवागमन शुरू कर दिया जाऐगा।