किसान के घर में लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ राख

Font Size
 
 
यूनुस अलवी
 
पुन्हाना:    पुन्हाना उपमंडल के गांव चांदनकी में एक किसान के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर में रखा सभी घरेलू सामान जल कर राख हो गया। जब तक फायर बिग्रेड का गाडी आती तब तक कुछ नहीं बचा था। पीडित किसान मोकिसान के घर में लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ राख 2हम्मद असलूप ने बताया कि सुबेह वह अपने बच्चों को स्कूल छोडने के लिये गया हुआ था तथा उसकी बीवी खेतों पर हरा चारा लेने गई थी।
 
जब वह घर वापिस आया तो उसके घर से धूऐं निकल रहे थे। उसने और गांव के लोगों ने आग को बुझाने कि कोशिश की लेकिन आग ज्यादा फैल गई थी। असलूप का कहना है कि घर मे रखे सभी परिवार के गर्म कपडे, रजाई, बर्तन, अनाज, चारपाई, फ्रिज, कूलर, कम्प्यूटर, पंखा, अनाज की टंकी आदि करीब डेढ लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
 
गांव सरपंच हफीज खान ने बताया कि उसने दमकल गाडी को फोन से बुलाया लेकिन तब तक सारा कुछ जल चुका था। सरपंच का कहना है कि असलूप एक गरीब आदमी है। आग से उसका करीब डेढ लाख का नुकसान हो गया है। सरपंच और पीडित परिवार ने प्रशासन से मदद कि गुहार लगाते हुए मुआवजा देने कि मांग कि है।

You cannot copy content of this page