गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल में गणतन्त्र दिवस समारोह
गुरुग्राम : गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए हरियाणा कला परिषद के निदेशक अजय सिंहल ने कहा कि ये ठीक है कि लम्बे अन्तराल की गुलामी झेलने के बाद हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली । 26 जनवरी 1950 को स्वतन्त्र राष्ट्र का संविधान लागू किया गया , परन्तु मनुस्मृति के रूप में मनु महाराज ने दुनिया को पहला संविधान दिया ।
उन्होंने बताया कि वैशाली का गणतन्त्र हमारे लोकतान्त्रिक मूल्यों की गौरवपूर्ण कहानी कहता है । दुनिया में एकमात्र हमारा संविधान पंथ निरपेक्ष है । सबसे बड़े लिखित संविधान के रूप में हमारा संविधान दर्ज़ है । अतः हम अपने गणतन्त्र पर गर्व करें । उपरोक्त बात गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल के गणतन्त्र दिवस समारोह में बोलते हुए श्री सिंहल ने कही । इस अवसर पर विभिन्न प्रान्तों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण हुआ । विद्यालय की प्राधानाचार्या अनिता दहिया व श्री सिंहल ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया ।