नवरात्रों में 9 संकल्पों के साथ आगे बढ़ेगा वैश्य समाज

Font Size


-9 संकल्पों के ब्रोशर का किया गया लोकार्पण
-शिक्षाविद् प्रो.के. के. अग्रवाल ने युवाओं को किया प्रेरित
-समाज की राजनीति में भागीदारी संकल्पों में मुख्य उद्देश्य


चंडीगढ़। वैश्य समुदाय को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग समय पर कार्यक्रमों का प्रमुखता से आयोजन करते रहने वाले संगठन अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने इस साल महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रों पर 9 संकल्प लेने का आह्वान पूरे देश के वैश्य समाज के लोगों से किया है। इसी को लेकर संगठन की ओर से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के चेयरमैन, शिक्षाविद् प्रो. के के अग्रवाल के हाथों एक ब्रोशर का भी विमोचन कराया, जो इन 9 संकल्पों की जानकारी देगा।


इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. केके अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से युवा पीढ़ी को आगे बढऩे में मदद करनी होगी। आज की युवा पीढ़ी सब कुछ करने में सक्षम है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस दौर में कुछ भी करना असंभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि युवा परिवर्तन करेगा। यह हमारी सोच होनी ही चाहिए। युवाओं को भी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक होना चाहिए। सिर्फ राजनीति ही नहीं, हमें हर क्षेत्र में अपने को साबित करना है। व्यापार हमारा मूल कर्म है। इस कर्म के साथ हम अपने समाज, देश में और भी नए संकल्पों के साथ विभिन्न प्रकल्पों पर काम करते हुए नई राह दिखाने वाले बनें। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि कम्युनिकेशन को बढ़ावा देना जरूरी है। कम्युनिकेशन सबको एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम होता है। हमें इस पर बेहतरी से काम करना चाहिए।

राजनीति में आकर ही हम कर सकते हैं बदलाव: अशोक बुवानीवाला


अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए हमें समाज के लोगों को आने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने और वैश्य समाज के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने, युवा पीढ़ी को राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना राजनीति के एक भी कदम आगे नहीं चला जा सकता। वैश्य समाज के लोगों ने खासकर युवा वर्ग ने राजनीति को गंदा मानकर राजनीति से कदम पीछे हटा लिए। यह चिंता का विषय है। आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में हम पिछड़ते जा रहे हैं। अगर हमें अपना वजूद बचाए रखना है तो हमें राजनीति में सक्रिय भागीदारी करनी ही होगी। उन्होंने कहा कि यह पांच संकल्प हमें राजनीति में बड़ी तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने आज से डेढ़ दशक पहले इस मुहिम को शुरू किया था और उस समय बहुत से संगठन और समाज के बहुत से लोगों ने हमें प्रोत्साहित करने की बजाय हतोत्साहित करने का काम किया। लेकिन आज समाज का हर संगठन इस बात को संजीदगी के साथ मानता है कि हमें राजनीतिक रूप से अपनी युवा पीढ़ी को मजबूत करना ही होगा। यह कहते हैं कि इसके अलावा हमें अपने आर्थिक रूप से पिछड़े भाई बहनों को सशक्त बनाने के लिए आर्थिक आरक्षण की मांग करते हुए सशक्त अभियान चलाना होगा।

ऑनलाइन व्यापार ने घटाई बाजार की रौनक: राजेश सिंगला
संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला अग्रवाल वैश्य समाज के 9 संकल्पों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि समाज के व्यक्ति पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद करना, हमारे महापुरुषों की उपलब्धियों का प्रचार करना एवं समय-समय पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन करना, हमारी भावी पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों पर 9 दिनों के लिए 9 संकल्प वैश्य समाज के लोगों को उसे बुलंदी पर ले जाने के लिए है, जिस बुलंदी पर समाज आज से कई दशक पहले था। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि हम लोग समाज सेवा के क्षेत्र में आगे हैं। हम लोग टैक्स सबसे ज्यादा देते हैं, लेकिन जब बात राजनीति की आती है तो हम सबसे पीछे की लाइन में खड़े मिलते हैं। इस कारण सरकार जो नीति बनाती है, वह हमारे अनुकूल नहीं बन पाती। आज पूरे देश का व्यापारी वर्ग पिसता जा रहा है। सरकार ने ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा दिया और बाजार से रौनक गायब हो गई। आज व्यापार को बचाने के लिए राजनीति में आना सबसे ज्यादा जरूरी है।

You cannot copy content of this page