त्रि-सेवा कमांडर सम्मेलन 2023 का समापन

Font Size

नई दिल्ली :  त्रि-सेवा कमांडर सम्मेलन (टीएससीसी)-2023 (पश्चिमी समूह), पश्चिमी वायु कमान के तत्वावधान में, 3 और 4 अक्टूबर 2023 को सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने इस दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी की। इस सम्मेलन की अध्यक्षता वायु सेना प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने की।

 

उत्तरी कमान, दक्षिण पश्चिमी कमान, दक्षिणी कमान और पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान, दक्षिण पश्चिमी वायु कमान और दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के चीफ से लेकर चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष, डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक और इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (ऑपरेशंस) के उप प्रमुख ने इस सम्मेलन में भाग लिया।

 

कमांडरों ने वर्तमान भू-राजनैतिक स्थिति की समीक्षा की, क्षेत्र में परिचालन तैयारियों और संचालन की सहक्रियता को बढ़ाने के साधनों पर विचार-विमर्श किया। देश की सीमाओं की अखंडता सुनिश्चित करने और खतरों को कम करने पर भी चर्चा हुई। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्मिलित चर्चाओं और विचारों का मुक्त आदान-प्रदान हुआ।

 

You cannot copy content of this page