यूनुस अलवी
मेवात:पुन्हाना उपमंडल के रायपुर गांव के मिडिल स्कूल को स्वच्छ अभियान के अर्न्तगत स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार मानव संसाधन विकास मंत्रालय(शिक्षा) भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से दिया गया। सम्मान पाकर ना केवल गांव के लोगों में खुशी का माहौल है बल्कि स्कूल के स्टॉफ के साथ साथ गांव के सरपंच तक इस सम्मान को पाकर फूले नहीं समा रहे है। गत 18 जनवरी को यह सम्मान पंचकूला स्थित इन्द्रधनुष ओडिटोरियम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा द्वारा अतिरिक्त सचिव पी. के. दास की मौजूदगी में दिया गया।
स्टेट अवार्ड से सम्मानित गदगद होते हुए गांव के सरपंच इकबाल खान ने स्कूल की एसएमसी कमेटी के साथ साथ स्कूल के पूरे स्टॉफ का धन्यवाद किया है। साथ ही गांव के सरपंच ने इस गणतंत्र दिवस पर स्कूल के अध्यापकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। स्कूल के मुख्यअध्यापक उसमान खान ने बताया की यह सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री और डीपीसी ज्ञानवती के मार्गदर्शन से प्राप्त हुआ है। दोनों अधिकारियों ने समय समय पर स्कूल के स्टॉफ का मार्गदर्शन कर उन्हें साफ सफाई के लिए प्रेरित किया।
वहीं मुख्यअध्यापक ने इस सम्मान में स्कूल की एसएमसी कमेटी के अलावा स्कूल के स्वीपर, मीड डे मिल कुक, व ग्राम पंचायत का सहयोग भी बताया। स्कूल के अध्यापकों ने भविष्य में भी स्वच्छता के प्रति अपने स्कूल को आगे लाने का सकंल्प किया । इस मौके पर राजेन्द्र कुमार, इकबाल सरपंच, अब्दुल गफूर, खुर्शीद, अब्दुल रहीम, शाहिद हुसैन, शमशेर सिंह, सुदेश कुमारी, ऐजाज मास्टर, संतराम आदि उपस्थित रहे।