3 गांवों में जाकर शनिवार को गुंडागर्दी करेंगे मेवात के डीसी साहेब

Font Size

मेवात के डीसी साहेब शनिवार को पुलिस को साथ ले जाकर 3 गावो में जाकर गुंडागर्दी करेंगे। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद डीसी ने whats ap ग्रुप में msg डालकर जानकारी नहीं दी बल्कि अपने फेसबुक वॉल पर भी लिखा है

यूनुस अलवी

मेवात :  मेवात के डीसी मनीराम शर्मा की इस भाषा से तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई देहात का अनपढ़ आदमी हो। मेवात के डीसी मनीराम शर्मा ने मेवात न्यूज़ नाम के एक व्हात्सप्प ग्रुप में ये लिखा है इसे पढ़कर हर कोई शर्मिंदा हो जायेगा। मेवात के डीसी मेवात को 31 मार्च तक ODF यानि खुले में सोच मुक्त बनाना चाहते है इसके लिए वो कोई भी हाथकण्डा अपनाना चाहते है। इसी का नतीजा है कि पुन्हाना के तहसीलदार खुले में सोच करने वालो को सजा के तोर पर दंड बैठक लगवा रहे हे।

ये हे डीसी के बोल जो उन होने व्हाट्सअप ग्रुप में लिखे हे।

तीन गांव है : नाम जानकर क्या करेंगे ….. ….?
बस, समझ लीजिए……
बड़े लोगों के बडे़ गांव ….  “नाम बडे़ और दर्शन छोटे” वाले………
सरपंच तीनों ही भले है, जी-जान से मिशन ODF में लगे है, परन्तु विरोधी है कि मानते ही नहीं ।

लाख समझाने-बुझाने के बावजूद ये खुले में टट्टी करना बंद नहीं करेंगे। शौचालय होने के बावजूद खुले में टट्टी करने की मानसिक बीमारी।
सचमुच लातों के भूत बातों से नहीं मानते।

इसलिए शनिवार सुबह मैं स्वयं पूरी पुलिस फोर्स लेकर इन गांवों पर धावा बोलने जा रहा हूँ । कोई रियायत नहीं होगी। समझाना-बुझाना बहुत हो चुका। अब, सीधी कार्यवाही होगी।
डंडा करेंगे …..डंडा…..
कोई तर्क नहीं…..कोई वितर्क नहीं …..सीधा डंडा……
सीधे-सादे शब्दों में, गुंडागर्दी समझ लीजिए।

इन तीन गांवों के लापरवाह व बेशर्म लोग सावधान हो जाएं ।
शनिवार को पूरी पुलिस फोर्स के साथ धावा बोलने आ रहा हूँ ।

जय हिंद  !
जय भारत !!

सादर !
जिला प्रशासन, नूंह
हरियाणा

You cannot copy content of this page