संजीव के समर्थन में आया पुन्हाना व्यापार मंडल

Font Size

इलाके के प्रमुख लोगों का भी मिला समर्थन 

यूनुस अलवी

मेवात:  पुन्हाना के व्यापार मंडल और प्रमुख व्यापारियों आरएसएस नेता एंव अनाजमंडी पुन्हाना के प्रधान संजीव गर्ग शिकरईया को पुन्हाना मार्कीट कमेठी का चेयरमैन बनाने के लिये पुन्हाना से निर्दलीय विधायक रहीश खान को एक मांग पत्र सौंपा। वहीं विधायक रहीश खान ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी भावनाओं के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अवगत कराया जाऐगा।

 

  पूर्व प्रधान मंगतराम, भवगत, संजय पार्षद, इरशाद पार्षद, नवीन मंगला सहित दो दर्जन प्रमुख लोगों ने विधायक के नाम सौंपें ज्ञापन में कहा कि संजीव गर्ग के मार्कीट कमेठी का चेयरमैन बनने से ना केवल व्यापारियों का हित होगा बल्कि भाजपा सरकार को आगामी चुनाव में इसका काफी फायदा होगा। उनका कहना है कि संजीव के दादा लालराम ने 1953 में पुन्हाना में शाखा लगाकर आरएसएस की शुरूआत की थी। जिसके बाद उनके पिता सतपाल गर्ग ने आरएसएस संभालते हुए जीवन भर संघ का प्रचार-प्रसार किया। वहीं संजीव गर्ग भी संघ और सरकार के लिये काम करते हैं।

 

उनका कहना है कि संजीव गर्ग समाज और पार्टी के हित के लिये दिलो जान से महनत करते हैं। उन्होने भाजपा सरकार के 26 महीने के कार्याकाल में जिले में मुख्यमंत्री मनोहर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार में जी जान से जुटे हुए हैं। अगर संजीव शिकरईया को सरकार चेयरमैन बनाती है तो इससे सरकार और पार्टी को काफी ायदा होगा। संजीव एक इमानदार व स्वच्छ छवी के व्यक्ति हैं। जिन्होंने अपना काफी जीवन समाज सेवा व संघ की सेवा में लगाया है। 

   इस अवसर पर पूर्व प्रधान मंगतराम, भवगत, संजय पार्षद, इरशाद पार्षद, नवीन मंगला, नरेंद्र पलवलियां, दयाचंद नंबरदार, ओमी तुसैनिया, देवेंद्र लहरवाडियां, धर्मबीर अग्रवाल, उप प्रधान फौजी, सिराजुद्ीन, सरिया, फुलचंद, सोनू बिछौरिया, प्रवीण मंगला, योगेश कुमार, जानू सहित व्यापारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page