Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: नोंटबंदी के खिलाफ चंडीगढ़ में आरबीआई बैंक कार्यालय पर प्रदर्शन में भाग लेने के लिये मेवात से सैंकडों लोगों ने भाग लिया। मेवात युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक नोटकी कि अगुवाई में मेवात से एससी सैल के लिये अध्यक्ष मदन तवंर सहित सैंकडों युवाओं ने चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को किये गये प्रदर्शन में भाग लेने के लिये पहुचें।
हरियाणा स्तर पर किये गये प्रदर्शन कि अगुवाई हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवंर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव और राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव अफजल खान सहित कई वरिष्ट नेताओं ने भाग लिया। मेवात युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक नोटकी ने बताया कि नोटबंदी से आम जनता को हो रही परेशान को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर बीजेपी सरकार और आरबीआई के खिलाफ आरबीआई बैंक का घेराव किया जिसमें कांग्रेसियो का जन सैलाब उमड पडा।