एच पी एस सी परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 155 उम्मीदवारों का चयन, 48 एचपीएस कार्यकारी बने

Font Size

नई दिल्ली, 6 फरवरी । हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और अन्य संबद्ध सेवा परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने पर्सनेलिटी टेस्ट/साक्षात्कार के लिए उपस्थित सभी 423 उम्मीदवारों के अंतिम अंकों को प्रदर्शित किया है। आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियाों में कुल 155 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। इन उम्मीदवारों में 48 एचसीएस (कार्यकारी), 7 डीएसपी, 14 ईटीओ, 5 डीएफएससी, 4 ‘ए’ श्रेणी के तहसीलदार, 5 एईटीओ, 46 बीडीपीओ, 3 ट्रैफिक मैनेजर्स, 2 डीएफएसओ और 21 असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर हैं।

आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 24 जुलाई, 2022 को सामान्य अध्ययन (100 अंक) और सीएसएटी (100 अंक) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। लगभग 40,000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। 2018 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए। मुख्य परीक्षा अक्तूबर और नवंबर, 2022 में आयोजित की गई थी।

एच पी एस सी परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 155 उम्मीदवारों का चयन, 48 एचपीएस कार्यकारी बने 2

मुख्य परीक्षा में हिंदी (100 अंक), अंग्रेजी (100 अंक), सामान्य अध्ययन (200 अंक) और 1 वैकल्पिक पेपर (200 अंक) शामिल हैं। उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में न्यूनतम 33 प्रतिशत के साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने थे। 425 उम्मीदवारों ने पर्सनेलिटी टेस्ट/साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया।

प्रवक्ता ने बताया कि 425 अभ्यर्थियों का पर्सनेलिटी टेस्ट/साक्षात्कार 30 जनवरी से 5 फरवरी, 2023 तक आयोग के कार्यालय में आयोजित किया गया था। आयोग ने 5 फरवरी को 675 अंकों (मुख्य परीक्षा के 600 +साक्षात्कार के 75) में से उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त फाइनल अंकों की घोषणा की। आयोग ने 155 उम्मीदवारों को उनके काडर सहित, उनकी मैरिट, वरीयता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर आवंटन की सिफारिश की है।

देखें फाइनल रिजल्ट :

एच पी एस सी परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 155 उम्मीदवारों का चयन, 48 एचपीएस कार्यकारी बने 3
एच पी एस सी परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 155 उम्मीदवारों का चयन, 48 एचपीएस कार्यकारी बने 4
एच पी एस सी परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 155 उम्मीदवारों का चयन, 48 एचपीएस कार्यकारी बने 5
एच पी एस सी परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 155 उम्मीदवारों का चयन, 48 एचपीएस कार्यकारी बने 6
एच पी एस सी परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 155 उम्मीदवारों का चयन, 48 एचपीएस कार्यकारी बने 7
एच पी एस सी परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 155 उम्मीदवारों का चयन, 48 एचपीएस कार्यकारी बने 8

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page