Font Size
गुरुग्राम: 18 जनवरी- गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनज़र गुरुग्राम के जिलाधीश हरदीप सिंह ने धारा-144 लागू करते हुए साइबर कैफेे संचालकों, पीजी, गैस्ट हाऊसिज, होटलों, हाऊस आनरर्स और अन्य कार्यालयों को अपने यहां आने वाले किराएदारों, नौकरों, विजिटरों व मेहमानों का रिकॉर्ड उनके आईडी प्रूफ के साथ रखने के आदेश दिए हैं। ये आदेश जिला में 20 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। इन आदेशो में जिला में सार्वजनिक स्थानों पर लाइसैंसी हथियारधारकों के हथियार लेकर चलने पर भी पाबंदी लगा दी है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
गुरुग्राम , 18 जनवरी। पटौदी के उपमंडल अधिकारी कार्यालय में आज जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पटौदी के एसडीएम रविन्द्र यादव के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया था जिसका उद्घाटन पटौदी के तहसीलदार नरेश जोवल तथा पटौदी उप-अधीक्षक कार्यालय की कुमारी प्रेमलता ने किया। शिविर में 25 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर पटौदी के तहसीलदार नरेश जोवल ने रक्तदाताओं से बातचीत की और उन्हें इस महान कृत्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है। मानव जीवन की रक्षा करने के लिए जरूरी है कि हम सभी रक्तदान करें। रक्तदान करके हम किसी को जीवन दान कर सकते हैं। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए फस्र्ट एड ट्रेनिंग ले चुके प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विशेष रूप से सहयोग दिया गया।
रैडक्रास सोसायटी के लिपिक अतुल कुमार की अध्यक्षता में बनाई गई टीम ने शिविर में आने वाले लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया और समाज को पॉलीथीन मुक्त बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की। इस कैंप में गुरु ग्राम मैडिकल की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर शिविर के प्रशिक्षण अधिकारी विक्रम भट्नागर, डा0 मनोज शर्मा, एलटी निर्मल व एलटी सन्जू भी उपस्थित थे।
गुरुग्राम, 18 जनवरी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल ने आज कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले की ओवरहालिंग की जाएगी और पुराने ढर्रे को बदलकर प्रचार को नया रूप दिया जाएगा।
वे आज गुरुग्राम व फरीदाबाद मंडलों के अंतर्गत पडऩे वाले 6 जिलों के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों के लिए गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे विभाग के प्रचार अमले की सभी समस्याओं को दूर करेंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर वे मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित करके कलाकारों मे नए उत्साह का संचार कर रहे है। श्री मित्तल ने कहा कि वे विभाग के प्रचार अमले की कायाकल्प करने के लिए विभाग के साथ जुड़े हैं और अपना फीडबैक सीधे मुख्यमंत्री को देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उनसे कहा है कि वे जिलों में जाकर विभागीय भजनपाटियों व प्रचार अमले को बताएं कि सरकार किस प्रकार से प्रचार चाहती है। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व फैसलों को आम जनता तक पहुंचाने के साथ साथ ये विभागीय अमला समाज में व्यापत कुरीतियों के खिलाफ भी लोगों को जागरूक करें और उनमें नैतिक मूल्यों तथा देश के प्रति समपर्ण भाव से कार्य करने की भावना को जगाए।
उन्होंने कहा कि विभागीय प्रचार अमले को सरकार की नीतियों पर आधारित गीत तैयार करके दिए जाएंगे जिन्हे वे अपनी अपनी शैली में गांवो में गा सकते हैं। श्री मित्तल ने भजन पार्टियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप लोग चाहे फिल्मी धुनों पर इन गीतों को गाएं या लोक गीतों की धुनों पर, यह आपकी मर्जी है, हमें तो प्रचार चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी 6 मंडलों की विभागीय भजन मंडलियों के बीच प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी जिसमें प्रथम रहने वाली मंडली को 51000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मंडली को 31000 रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को 21000 रूपये के ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गीतों की रिकॉर्डिंग के लिए साऊंड प्रूफ कमरे बनाए जाएंगे। इसके अलावा, जिला स्तर पर 4-4 म्यूजिशियन की टीमों का गठन किया जाएगा।
सूचना एंव जनसंपर्क तथा भाषा विभाग के एनसीआर उप-निदेशक आर एस सांगवान ने इस अवसर पर प्रचार अमले को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एक परिवार के समान है जिसकी समस्याओं का समाधान भी हमें एक परिवार की भांति ही करना होता है। उन्होंने कहा कि वे गीतों को आकर्षित बनाएं और अच्छे गीत तैयार करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को पहुंचाया जा सके। सरकार की बहुत सारी योजनाएं है जिन्हें प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुंचाने का काम प्रचार अमला करता है।
गुरुग्राम, 18 जनवरी। सन् 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हरदीप सिंह ने आज गुरुग्राम के उपायुक्त का पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे पंचकूला में हुडा प्रशासक के पद पर आसीन थे।
हरदीप सिंह के लिए गुरुग्राम नया नही है क्योंकि वे यहां पर हुडा प्रशासक रह चुके हैं। उन्होंने 21 दिसंबर 2015 से 12 मई 2016 तक गुरुग्राम मे हुडा प्रशासक के तौर पर सेवाएं दी हैं। उपायुक्त का पदभार संभालने के बाद श्री हरदीप सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरुग्राम से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-8 पर हीरो होंडा चौंक पर मानसून के दौरान हर वर्ष होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान करना उनकी उच्च प्राथमिकता ही नही बल्कि वाहन चालकों को राहत पहुंचाना एक चुनौती भी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-8 से होकर प्रतिदिन हज़ारों वाहन गुजरते हैं और यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जयपुर-अजमेर-अहमदाबाद-मुंबई को जोड़ता है, इसलिए यह एक प्रकार से लाइफ लाइन है। इस मार्ग पर वाहन आवागमन सुचारू रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों शुरू किए गए डिजीटल पैमेंट को बढ़ावा देना और लोगों को इसके फायदों के बारे में जागरूक करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला प्रदेश है जहां पर प्रधानमंत्री के डिजीटल पैमेंट अभियान को गति देने के उपाय किए गए और इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। जिला में सभी पब्लिक डीलिंग वाले कार्यालयों में ऑनलाइन पैमेंट करने या पीओएस मशीन लगवाकर कार्ड से पैमेंट करना शुरू किया जाएगा। इसके लिए आज ही सभी कार्यालय अध्यक्षों को आदेश दे दिए गए है कि वे अपने अपने कार्यालयों में डिजीटल पैमेंट को सख्ती से लागू करें और जिन कार्यालयों में पीओएस मशीनों की आवश्यकता है, उनसे पूछा गया है कि उन्हें कितनी मशीनों की जरूरत है। गुरुग्राम में देश का पहला डिजीधन मेला आयोजित किया गया।
इसी प्रकार, राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए कटिबद्ध है, उसी मुहिम को गुरुग्राम जिला में कड़ाई से और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के उपाय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को सहन नही किया जाएगा और जनता का कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार का मामला उनके संज्ञान में लाता है तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को गति देने के प्रयास किए जाएंगे और स्वच्छ भारत अभियान से आम जनता को जोडऩे के भी प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार महीने के दूसरे शनिवार को गुरुग्राम जिला के सभी कर्मचारी श्रमदान करेंगे और अपने अपने कार्यालयों को साफ सुथरा बनाएंगे। इसी प्रकार, जिला को पॉलिथीन मुक्त तथा खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए आमजनता को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याएं मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही सीएम विंडो के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जाएगा। इसके लिए आज ही अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए है कि किसी भ्भी कार्यालय में सीएम विंडो से प्राप्त शिकायत लंबित ना रहे। नवनियुक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने, विशेषकर महिलाओं और बच्चों, फसल बीमा योजना को प्रभावी ढंग से जिला में लागू करने तथा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने आदि पर भी ध्यान दिया जाएगा।
गुरुग्राम, 18 जनवरी। गुरुग्राम के नवनियुक्त उपायुक्त हरदीप सिंह ने आज अपना पदभार संभालने के उपरांत लघु सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को अपनी अपेक्षाओं से अवगत करवाया और कहा कि जनता की समस्याएं सुने और उनका समाधान करने का गंभीरता से प्रयास करें, आपको यह मौका मिला है जो हर किसी व्यक्ति को नही मिलता।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उन्हें जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया गया है, इसलिए इस काम में किसी प्रकार की कोताही ना करें, जहां तक संभव हो उनका काम करने की कोशिश करें। यदि किसी वजह से काम हो पाना संभव नही है तो आवेदक को वजह बताए तथा संतुष्ट करके भेजें। श्री हरदीप सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि काम को टालने की बजाय उसे पूरी रूचि लेते हुए समयबद्ध तरीके से पूरा करें और लोगों को टरकाने की कोशिश ना करें।