पुन्हाना : रविवार को पुन्हाना होडल मार्ग पर इंदाना गांव के स्टैंड पर एक महिला थ्री व्हीलर की चपेट में आई। महिला की मौत मौके पर ही हो गई जबकि थ्री व्हीलर चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मांडीखेडा के अलआफिया अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक इंदाना गांव निवासी बशीरी(70) पत्नि अतरू किसी काम से इंदाना बस स्टैड पर आई थी जैसे ही वो सड़क पार कर रही थी तो अचानक पुन्हाना की ओर से आ रहे थ्री व्हीलर से टकरा गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची जहां उन्होनें मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेडा के अलआफिया अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हो सका है। बिछौर चौकी प्रभारी कर्मवीर का कहना है की जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफतार किया जाऐगा।