मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत है उन्हें तराशने की : हनीफ कुरैशी  

Font Size

मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला की ओर से पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

ब्लॉक एजुकेशन नूह ने पैराडाइस स्कूल को हराकर ट्रॉफी पर  कब्ज़ा जमाया

यूनुस अलवी

मेवात : मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला की और से पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमे क्रिकेट और वालीबॉल खेलों को शामिल किया गया । शुक्रवार  को स्पोर्ट्स मीट का समापन  हुआ जिसमे फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर व सी इ ओ हरियाणा वक्फ बोर्ड डॉक्टर हनीफ कुरैशी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों को मैडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पांच दिन से चल रही खेल प्रतियोगिता की क्रिकेट के खेल में ब्लॉक एजुकेशन नूह ने पैराडाइस स्कूल को हराकर ट्रॉफी पर  कब्ज़ा जमाया वहीँ वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में उमरा के अवाम एजुकेशन ट्रस्ट ने निरंकारी स्कूल को हराकर कब्ज़ा जमाया । इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट की बारह और वॉलीबॉल की आठ टीमों ने भाग लिया। 

 

खिलाडियों को इनाम वितरित करने के बाद कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा की हमको अधिकतर एकल खेलों की बजाय ग्रुप खेलों की और ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि ग्रुप खेलों में आपसी भाईचारा प्यार मोहब्बत और खेल भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा सभी खेल हमें बराबरी का सबब देतें हैं वहीँ हर खेल एक मकसद सिखाता है। खेल शारीरिक स्वस्थ के लिए जहाँ अच्छा होता है वहीँ आज खेल प्रोफेशनल बन चुके हैं। जहाँ सरकार खिलाडियों को नौकरियां भी प्रदान करती हैं वहीँ उनकी एक अलग पहचान होती है। उन्होंने कहा मेवात के युवाओं  को अगर सुविधा सहयोग और सही मौका मिले तो ये अंतररास्ट्रीय स्तर पर पहचान आसानी से बना सकते हैं क्योंकि मेवात में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा हरियाणा  वक्फ बोर्ड ऐसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे भी कोशिस जारी रखेगी। 

 

कॉलेज के निदेशक डॉक्टर प्रोफेसर मुमताज़ अहमद खान ने कहा की उनके कॉलेज की ये हाल में ये पहली प्रतियोगिता थी। जिस तरीके से यहाँ के स्थानीय लोगों खास तोर से पल्ला के सरपंच फारुख और इलाके के प्रमुख लोगों ने जो सहयोग और साथ दिया इसके उनका होंसला और बढ़ा है। अब उनके कॉलेज ने निर्णय लिया है ऐसी प्रतियोगितएँ हर  वर्ष शुरू  की जायँगी। इस बार केवल क्रिकेट और वॉलीबॉल  को शामिल किया गया था अगली बार इसमे कई खेलों को भी शामिल क्या जायगा। वहीँ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों  के खिलाडियों की  जमकर तारीफ करते हुए कहा की उन्होंने सही मायने में खेल को खेल की भावना के साथ खेल है ।

 

वहीँ विशेष अतिथि मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह ने खेल में भाग लेना वाले सभी खिलाडियों को मुबारकबाद देते  हुए कहा की खेल में कोई हार जीत नहीं होती बल्कि आदमी हारकर भी जीतता है क्योंकि हारने वाला अगले खेल के लिए दिलों जान से मेहनत करता है। उन्होंने कहा मेवात इंजीनियरिंग में खेले गए पांच दिवस्य प्रतियोगिता मैं सभी खिलाडियों ने आपसी भाईचारे की एक मिशाल कायम की है। 

 

इस मोके पर हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारी इम्तियाज़ खिज़र, डॉक्टर मुहम्मद फारुख, पल्ला के सरपंच फारुख,मुहम्मद  इक़बाल,वसीम अकरम , नसीम अहमद , आकिब जावेद , डॉक्टर खालिद, डॉक्टर शमशाद  अली , फारिश, साहीन, शेर जंग , जाकिर इंजीनियर ,कायम , मुस्ताक गौरव मौजूद रहे। 

You cannot copy content of this page