–
- कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना अब भी जरूरी
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से करें परहेज
गुरूग्राम, 4 जून। कोरोना महामारी दुनिया के कई देशों में अब भी लोगों का अपना शिकार बना रही है और कई देश इससे प्रभावित हैं। कोरोना की बीमारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। वैक्सीन कोरोना की बीमारी से लड़ने में कारगर है। लोगों का कोरोना उपयुक्त व्यवहार का भी पालन करना चाहिए।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला के लोगों से कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने की अपील की है और कहा कि कोरोना की महामारी अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है और दुनिया के कई देशों में अब भी लोग इस बीमारी का शिकार बन रहे हैं। कई देश कोरोना से प्रभावित है और बीमारी से लड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना रोधी वैक्सीन से बीमारी से लड़ने में सहायता मिलती है और कोरोना होने पर भी घर पर रहकर इलाज हो सकता है। सावधानी एवं बचाव के जरिए से इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की बीमारी कभी भी स्वरूप बदलकर दोबारा लोगों को संक्रमित कर सकती है। लोगों को स्वयं सावधानी बरतकर बीमारी से दूर रहना है। सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को कोरोना बीमारी के संक्रमण का ज्यादा खतरा है। अब तो कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है जोकि पहले दो डोज की तरह ही बहुत महत्वपूर्ण है।