नोटबंदी को जनता ने सही ठहराया : धनखड़

Font Size

चंडीगढ़ :  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  ओम प्रकाश धनखड़ ने नगर निगम फरीदाबाद तथा नगर परिषद भिवानी के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए चुनाव नतीजों पर लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को विपक्षी पार्टियों द्वारा गलत ठहराए जाने के बावजूद  लोगों ने इसे सही ठहराकर अपनी मोहर लगाई। 

आज यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कहा कि पिछले ढाई वर्ष से अधिक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राजनीतिक बदलाव के अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए है। हरियाणा सरकार की पढ़ी-लिखी पंचायतों के फैसले को तो सर्वोच्च न्यायालय ने भी सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला आने वाले समय में आर्थिक क्रांति के नए युग का सूत्रपात करेगा।

You cannot copy content of this page