प्रवासी सम्मलेन में दो केन्द्रीय केन्द्रीय मंत्री भी पहुंचेंगे

Font Size

प्रवासी सम्मलेन में दो केन्द्रीय केन्द्रीय मंत्री भी पहुंचेंगे 2अब तक 896 लोगों का ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन

सम्मलेन के लिए गुरुग्राम का के ओ डी तैयार 

चंडीगढ़/गुरुग्राम   : हरियाणा के इतिहास में पहली बार आयोजित किये जा रहे प्रवासी हरियाणा सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इसके लिए अब तक 896 लोग ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। इस दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के अलावा केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा  निर्मला सीतारमण भी शिरकत करेंगे।

 

गुरुग्राम में होने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रवासी हरियाणवी मधुर स्मृतियां अपने साथ ले जा सकें, इसके लिए सरकार द्वारा विशेष प्रबन्ध किये गए हैं। सम्मेलन की शुरुआत 10 जनवरी को सायं 5.00 बजे  सैक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रिम्स से होगी। प्रवासी सम्मेलन के पहले दिन प्रवासी हरियाणवियों के स्वागत में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें हरियाणवी सभ्यता एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। सांस्कृतिक संध्या का संचालन रवि शर्मा द्वारा किया जाएगा जोकि सम्मेलन में चार चांद लगाने के लिए विशेष तौर पर यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) से भाग लेने आ रहे हैं।  

 

प्रवासी हरियाणवियों की शाम को यादगार बनाने के लिए प्रसिद्ध हास्य कवि अरूण जैमिनी तथा सुरेन्द्र शर्मा भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे जो अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को गुदगुदाएंगे । प्रवासी हरियाणा सम्मेलन में हरियाणा भर से लगभग 150 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरेंगे। सांस्कृतिक संध्या में दी जाने वाली प्रत्येक प्रस्तुति हरियाणवी पृष्ठभूमि से जुड़ी होगी जो प्रवासी हरियाणवियों को अपनत्व का अनुभव करवाएगी। प्रवासी हरियाणावियों के स्वागत के लिए हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा की भी प्रस्तुति होगी जिसमें प्रदेश के पारम्परिक वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति दी जाएगी। हरियाणवी पॉप गायक गजेंद्र फौगाट भी सांस्कृतिक संध्या में गीत प्रस्तुत करेंगे।

 

सांस्कृतिक संध्या में हरविंदर राणा और उनके साथियों द्वारा ‘धारे जब पहुँचा इंग्लैंड’ गीत तथा किंडम ऑफ ड्रीम्ज़ की टीम द्वारा बियोंड बॉलीवुड नामक प्रस्तुति दी जाएगी। कुल मिलाकर यह सम्मेलन हरियाणवी प्रवासियों के लिए यादगार होगा जिसमें देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।

 

इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज सायं उद्योग विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह, हरियाणा भवन दिल्ली के प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर आनन्द मोहन शरण, एचएसआईआईडीसी के एमडी सुधीर राजपाल, उद्योग विभाग के निदेशक अशोक सांगवान तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की।  

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page