जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ : मनोहर लाल

Font Size

चंडीगढ़ :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए जनता को बधाई देते हुए कहा है कि इस चुनाव में मिली भारी सफलता से यह साबित हो गया है कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के साथ है और लोगों ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों में अपनी आस्था प्रकट की है। 

 

श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों ने नोटबंदी के बारे में विपक्ष द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार को भी सिरे से खारिज कर दिया है और इससे यह साबित है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए इस कदम को लोगों ने तहेदिल से समर्थन दिया है। 

 

चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि भाजपा अपने वायदों पर काम करते हुए फरीदाबाद के मतदाताओं द्वारा दिए गए आशीर्वाद का कर्ज उतारेगी। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ा जाएगा। फरीदाबाद से जुड़े प्रोजेक्ट पर सुनियोजित तरीके से विकास करवाए जाएंगे। उन्होंने विजेता उम्मीदवारों को भी अपनी शुभकामनाएं दी।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page