10 से 12 जनवरी को सीनियर वर्ग(पुरूष) के लिए होगा आयोजन
गुरुग्राम: जिला के ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-38 में 10 से 12 जनवरी तक जिला स्तरीय सीनियर वर्ग(पुरूष) की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल संघ के सचिव कल्याण सिंह चौहान ने बताया कि ताऊ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें खिलाडिय़ों का चयन करके राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 28 से 30 जनवरी को गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में ही राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सचिव ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31 हजार रूपए का नकद ईनाम व ट्राफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में सभी खिलाडिय़ों को ट्रैकसूट व रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी 9 जनवरी तक अपना नाम जिला खेल कार्यालय या फुटबाल प्रशिक्षक पवन कुमार से उनके मोबाइल नंबर 9958106692 पर संपर्क कर सकते है।