मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देर रात एमसीजी और जीएमडीए के दफतर पर मारा छापा

Font Size

गुरुग्राम :  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज देर रात MCG office Sector 39 मेंऔचक निरीक्षण किया । रात में जो गाड़ियाँ शहर की साफ़ सफ़ाई करती है उस बारे में सारी जानकारी ली । नगर निगम कार्यालय में छापा मारने के बाद मुख्यमंत्री अब सेक्टर 44 स्थित GMDA कार्यालय में पहुँच गए . एमसीजी दफ्तर में उन्होंने ड्यूटी रोस्टर देखना चाहा लेकिन अधिकारी व कर्मचारी दिखाने में असमर्थ थे और बहान बनाते दिखे . दूसरी तरफ जीएम डी ए में उन्होंने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरिक्षण किया और तैनात कर्मी से पूछताछ किया . इस दौरान जीएमडी ए के सी ई ओ सुधीर राजपाल भी आनन् फानन में दफ्तर पहुंचे .  नगर निगम में मिली अनियमितता के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है और न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की ही बात की  गई है.

 

औचक निरिक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैंने खुद जीएमडीए के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया है, मुझे बताया गया है कि आज चोरी की हुई 32 गाड़ियां ट्रेस हुई है. उन्होंने कहा कि मैंने एक सुझाव फेस रिकगनिशन का भी दिया है, करनाल में हम यह सर्विस पहले ही शुरू कर चुके हैं, यह सुविधा संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखने में सहायक होगी.  इस सेंटर से हम सिटी बस सर्विस की भी निगरानी कर सकते हैं.

निगम में किसी खामी के बारे में उनका कहना था कि वहाँ 13 गाड़ियाँ शहर की सफाई के लिए ड्यूटी पर रात्री में निकलती है. इसकी जांच रविवार को रजिस्टर और लैपटॉप मांगा कर की जायेगी. अगर कोई खामी मिलेगी तो उसे दुरुस्त किया जाएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार की रात को अचानक गुरुग्राम के सेक्टर 39 स्थित नगर निगम के कार्यालय में छापा मारा. उन्होंने नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम में जाकर रात में शहर में साफ़ सफ़ाई के लिए लगायी गई गाड़ियों तथा कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की और ड्यूटी रॉस्टर भी देखा.  मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारी से पूछा कि इस समय ड्यूटी पर कितने कर्मचारी होने चाहिए और कितनी सफ़ाई मशीन लगी हुई हैं, उनकी मॉनिटरिंग कैसे की जा रही है ? पहले तो कर्मचारी यह बताने से आनाकानी करते दिखे कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है . मुख्यमंत्री ने निगम आयुक्त से फोन पर इसकी जानकारी ली.

आधिकारिक रूप से यह कहा गया है कि नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि गुरुग्राम शहर में साफ़ सफ़ाई के लिए 13 गाड़ियां चल रही हैं, रात 10 बजे सफ़ाई का कार्य शुरू होता है .

मुख्यमंत्री ने वहीं से फ़ोन पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त से भी बात की और साफ़ सफ़ाई व ड्यूटी रॉस्टर के बारे में पूछ ताछ की।

नगर निगम गुरुग्राम सेक्टर 39 में छापा मारने के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित जीएमडीए कार्यालय जा पहुँचे, जहाँ पर इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना हुआ है । उस सेंटर से गुरुग्राम की विभिन्न सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे जुड़े हुए हैं और उन कैमरों से सड़कों की रात में मशीनों से हो रही साफ़ सफ़ाई को देखा जा सकता है ।

गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वहाँ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पूछा कि चोरी हुए वाहनों को इंटीग्रेटेड कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर से कैसे पकड़ते हैं ? कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही सीसीटीवी कैमरे में चोरी की गाड़ियों के नम्बर डिटेक्ट होते ही तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी जाती है और और राइडर तथा पीसीआर को भी सूचित किया जाता है. कर्मचारी ने बताया कि आज 32 वाहन डिटेक्ट हुए हैं.

इस बीच गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल भी वहाँ पहुँच गये.

You cannot copy content of this page