Font Size
गुडग़ांव। गुडग़ांव में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-8 के नजदीक हल्दीराम चौक पर तैनात ट्रैफिक ईएएसआई सतपाल को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपी ईएएसआई से रिश्वत के रूप में लिये गए चार हजार रूपये भी बरामद कर लिए है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जांचकर्ता निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि गुरुवार को आरएमसी क्वालिटी कंकरीट प्लांट खेडक़ी दौला पर कार्यरत मुंशी अमर जीत कुमार ने विजिलेंस में शिकायत देते हुए ईएएसआई सतपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। अपनी शिकायत में अमर जीत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 के नजदीक हल्दीराम चौक पर तैनात ट्रैफिक ईएएसआई सतपाल उनकी कंपनी की गाडिय़ों को वहां से गुजरने के एवज में 4 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से रिश्वत मांग रहा था। अमरजीत की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस टीम ने आरोपी सतपाल को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी से रिश्वत के 4 हजार के अलावा 20,680 रुपये तथा अन्य ट्रांसपोटरों के मोबाईल नंबर व गाडिय़ों के नंबरों की लिस्ट भी बरामद की है। विजिलेंस ने आरोपी सतपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कर दिया है।