यूनुस अलवी
मेवात : ग्रामीण विकास निगरानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल अहमद ने बताया कि मेवात जिले में आए दिन खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपो होल्डरों की मनमानी सामने आ रही है। हर रोज किसी ने किसी गांव से उनके कार्यालय में ग्रामीणों की शिकायतें आ रही है। खाद्य एंव आपूर्ति विभाग को भी ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी संाठगांठ डीपू होल्डरों से सीधी होने के चलते वे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते जिसकी वजह से डीपू होल्डरों के होंसले बुलंद हैं और वे अपनी मर्जी से गरीबों को राशन बांटते हैं। वहीं जिला प्रशासन भी इस पर अपनी चुप्पी साधे बैठा है।
उनकी ग्रामीण विकास निगरानी समिति के पदाधिकारियों ने ऐसे डिपो होल्डरों से निबटने के लिए कमर कस ली है। बिलाल अहमद ने कहा कि डिपो होल्डर को गरीबों के हक पर किसी भी कीमत पर डांका डालने नहीं दिया जाऐगा। अगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आऐ तो उनके खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सलाखों के पीछे भेजा जाऐगा।
उन्होंने कहा है कि हमारे कार्यालय में कई गांव के डिपो होल्डरों की शिकायतें आ रही हैं। जल्द ही उनको फॉरवर्ड कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। गरीबों के हक पर डाका बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। हम आपको बता दें अभी पुनहाना ब्लाक के एक गांव में राशनकार्डो में बहुत बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है हम फिरोजपुर झिरका ब्लॉक के गांवो के डिपो होल्डरों की जांच कराने हेतु जल्द ही उच्च अधिकारियों को लिखा जाऐगा।