आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में जीत का गुरुग्राम में मनाया जश्न

Font Size

आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टीगुरुग्राम 28 दिसंबर : ” बटन किथे दब्बे का- झाड़ू उत्ते दबे का” के नारे आम आदमी पार्टी गुरुग्राम कार्यालय शक्तिनगर में सुनाई दिए. ढोल बजाकर, नारे लगाकर और लड्डू बांटकर आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने अपना हर्षोल्लास प्रकट किया.

आप जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने कहा चंडीगढ़ में आप 14 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. चंडीगढ़ निगम चुनाव का असर पंजाब पर जरूर दिखेगा जहां पर आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही हैl हरियाणा में भी हमारी मेहनत को इसका प्रभाव पड़ेगा और आगामी निगम चुनाव में गुडगांव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी विजेता रहेगी.

डॉ सारिका वर्मा ने कहा चंडीगढ़ के लोगों ने एक मौका केजरीवाल को देने का फैसला कर लिया और आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ निगम चुनाव में सबसे बड़ी विजेता रही . इसी तरह हम गुडगांव के स्थानीय मुद्दे उठाएंगे और लोगों को निजात दिलाने की कोशिश करेंगे.  गुडगांव में जलभराव बहुत बड़ा मुद्दा है, सड़के टूटी रहती हैं, नालियां साफ नहीं होती सीवर आज भी हाथ से साफ होते हैं और कॉन्ट्रैक्ट लेबर से ही काम किया जाता है.  इन सभी समस्याओं पर काम करने का और साफ हवा दिलाने के मकसद से आम आदमी पार्टी निगम चुनाव लड़ेगी.

प्रमोद कटारिया और उत्तम वशिष्ठ ने बताया लोग नफरत की राजनीति से हताश होकर काम की राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं.  चंडीगढ़ के लोगों ने आप के दिल्ली के काम देखते हुए चंडीगढ़ में भी सबसे ज्यादा वोट झाड़ू को दिए.  सुशीला कटारिया और मीनू सिंह ने कहा पिछले कई वर्षों से बीजेपी और कांग्रेस ने निगम का काम बद से बदतर कर दिया और आज यह हाल है कि भारत की सिटी ब्यूटीफुल स्वच्छता रैंक में 66 है.

आप जिला कार्यालय पर ढोल बजाकर मिठाई बांटते हुए सोम कुमार, अखिल सचदेव, अशोक वर्मा, नरेंद्र जांगड़ा, अनुराग शर्मा, अमित शर्मा और अन्य साथियों ने नारेबाजी कर जश्न मनाया.  उनका यह मानना है कि चंडीगढ़ की तरह गुड़गांव के लोग भी एक ईमानदार विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी पर विश्वास करेंगे.

Table of Contents

You cannot copy content of this page