चंडीगढ़ । खेल एवं युवा मामले विभाग और स्वर्ण जयंती समारोह के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह के प्रधान कार्यकारी अधिकारी डा० के० के० खण्डेलवाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है।
सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग का अतिरिक्त मु ख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे डॉ० राजा शेखर वुंडरू को सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव श्रीकांत वाल्गद को अम्बाला मण्डल का आयुक्त लगाया गया है।
ग्राम एवं नगर आयोजना, खान एवं भूविज्ञान विभागों के महानिदेशक तथा सचिव अरुण कुमार गुप्ता को नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी सम्पदाएं विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता और संसदीय मामले विभागोंं की सचिव और प्रशिक्षण की निदेशक (पदेन) नीरजा शेखर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का राज्य परियोजना निदेशक लगाया गया है।
सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यावरण विभाग के महानिदेशक और सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन-1 विभाग के सचिव, चकबंदी, भू-अभिलेख विभाग के महानिदेशक, विशेष कलैक्टर (मुख्यालय) और विशेष भूमि अर्जन अधिकारी, हरियाणा विजयेन्द्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य रैजिडेंट डाटाबेस प्राधिकरण का परियोजना निदेशक लगाया गया है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक तथा विशेष सचिव, राज्य शहरी आजीविका मिशन एवं राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के मिशन निदेशक शेखर विद्यार्थी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा पर्यावरण विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव नियुक्त किया है।
कृषि विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव भूपेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री का उप-प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक एवं विशेष सचिव तथा हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव गीता भारती को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा कान्फैड का प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया गया है।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक और विशेष सचिव दुष्मंता कुमार बेहरा को कृषि विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव तथा कान्फैड के प्रबन्ध निदेशक रवि प्रकाश गुप्ता को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का निदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
पानीपत क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव त्रिलोक चंद को गुरुग्राम क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का सचिव नियुक्त किया है।
एनआईटी फरीदाबाद नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त भारत भूषण गोगिया को फरीदाबाद क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का सचिव लगाया गया है।
एचसीएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार-2 के नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
हरियाणा में 14 आईएएस व दो एचसीएस का तबादला
Font Size