जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के पारा लीगल स्वयंसेवकों ने कोविड पीड़ितों तक पहुँचाई आयुष किट

Font Size

गुरुग्राम, 12 मई। गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एस पी सिंह के दिशा निर्देश पर प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर कोरोना से लड़ रहे मरीज़ों को घर घर जा कर आयुष किट मुहैया कराई। इस कार्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के पारा लीगल स्वयंसेवकों की एक टीम तैयार की गई है। इस टीम में महेन्द्र कुमार, प्रमोद गुलाटी, सूरज प्रजापति, बिमला रावत, मंजु बिष्ट और सक्षम युवा वालंटीर्ज़ शामिल हैं। डॉक्टर मोनिका एएमओ नागरिक अस्पताल ने टीम को अलग अलग एरिया दिया है जहां वो ये किट बाँटेंगे।


प्राधिकरण की सचिव एवं चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट ललिता पटवर्धन ने बताया कि आयुष किट घर में आईसोलेशन में रह रहे सभी कोविड -19 रोगियों के लिए नि: शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।


अभी तक सेक्टर 4 और 7 में इन किट्स को घरों तक पहुँचाया गया है। सोहना में भी इस कार्य के लिए सक्षम युवा वालंटीर्ज़ को लगाया गया है।

You cannot copy content of this page