यूनुस अलवी
मेवात : आगामी 19 दिसंबर को मेवात दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह मेें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि भाग लेगें। यह जानकारी मेवात विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर मोहम्मद पाडला ने दी। उन्होने बताया कि सामाजिक संस्था मेवात विकास सभा द्वारा हर साल 19 दिसंबर को मेवात दिवस के तौर पर मनाया जाता है, क्योकि 19 दिसंबर 1947 को राजस्थान और हरियाणा मेवात के लाखों लोग पाकिस्तान जाने के लिये गांव घासेडा में इकट्टठे थे, जिनको पंजाब और राजस्थान सरकार द्वारा जबरजस्ती पाकिस्तान भेजा जा रहा था लेकिन मेवात के मुस्लिम समाज के लोग अपनी मात्र भूमि भारत को किसी भी सूरत में छोडने का तैयार नहीं थे।
उसके बाद मेवात के कई स्वातंत्रता सेनानियों के कहने पर राष्टपिता महात्मा गांधी ने 19 दिसंबर 1947 को गांव घासेडा आकर पाकिस्तान जाने से लाखों मुसलमानों को रोका था। वहीं महात्मागांधी ने उस समय मेवात के मुस्लिम समाज के लोगों को सुरक्षा और समान अधिकार देने का भरोसा दिया था।
उसके बाद ही मेवातियों ने पाकिस्तान जाने का मन बदल लिया। इस वजह से मेवात विकास सभा हर साल 19 दिसंबर को मेवात दिवस के तौर पर मनाती आ रही है। उन्होने बताया कि इस बार मेवात के बडकली चौक पर आयोजित होने वाले समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे हैं। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।