अनिल विज ने आज फिर चंडीगढ़ पर पंजाब की दावेदारी पर किया काउंटर प्रहार

Font Size

-ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री ने हिंदी भाषी क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित करने और  एसवाईएल का पानी देने की मांग दोहराई 

चंडीगढ़/नई दिल्ली/अंबाला, 15 नवंबर : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज फिर चंडीगढ़ पर पंजाब की दावेदारी पर काउंटर प्रहार करते हुए कहा कि “उनको (पंजाब) गलतफहमी है, उन्हें पंजाब और हरियाणा का इतिहास मालूम नहीं है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो जाए तथा एसवाईएल का पानी मिल जाए, नहीं तो तब तक जितना उनका चंडीगढ़ है उतना ही हमारा भी है”।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

आज बहुत पवित्र दिन और धरती पर गुरु नानक देव जी का अवतरण हुआ था- विज

आज सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस हैं इस उपलक्ष्य में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज बहुत पवित्र दिन हैं आज धरती पर गुरु नानक देव जी का अवतरण हुआ था और आज उनकी 555वीं जयंती है। इस मौके पर श्री विज ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

“जनता ने जो इनकी (भूपेंद्र सिंह हुड़्डा) पतंग काट दी वो अब संभल नहीं पा रहे हैं” – विज

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने एक ब्यान मे कहा हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव मे लोकतंत्र की नहीं बल्कि तंत्र की जीत हुई हैं, इस पर चुटकी लेते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि “रोने के भी कई तरह के तरीके हैं अब उनसे हार हज़म नहीं हो रही हैं जनता ने जो इनको (भूपेंद्र सिंह हुड़्डा, कांग्रेस) दुत्कार दिया वो सहन नहीं हो रहा हैं”। विज ने कहा कि “जनता ने जो इनकी (भूपेंद्र सिंह हुड़्डा) पतंग काट दी वो अब संभल नहीं पा रहे हैं इसलिए वो (भूपेंद्र सिंह हुड़्डा) इस तरह की बातें कर रहे हैं”।

संविधान तो गांधी परिवार ने नहीं पढ़ा हुआ है, हमने पढ़ा हुआ है और हमें अच्छी तरह से पता है” – विज

केंद्र मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने एक ब्यान मे कहा हैं कि मोदी ने संविधान कभी नहीं पढ़ा, इस पर भड़कते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी जी को संविधान का ज्ञान पूरा हैं संविधान का ज्ञान आपको (राहुल गांधी) नहीं हैं क्योंकि आपकी (राहुल गांधी) दादी इंदिरा गांधी ने संविधान की धज्जिया उड़ाकर इमरजेंसी लगाई इसलिए संविधान का ज्ञान आपको नहीं हैं”।

उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी जी देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं बल्कि संविधान गांधी परिवार ने नहीं पढ़ा और राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि उनकी दादी ने संविधान के साथ क्या खेल खेला था। सन 1975 में संविधान की सभी शक्तियों को समाप्त करके डेढ़ लाख लोगों को जेल में डाल दिया गया था, आपातकाल लगा दिया गया था, लोगों के मौलिक अधिकार समाप्त कर दिए गए थे और लोगों की जबरदस्ती नसबंदी की थी। इसलिए संविधान तो गांधी परिवार ने नहीं पढ़ा हुआ है। हमने पढ़ा हुआ है और हमें अच्छी तरह से पता है”।

पहले चंद्रमा पर हमारा यान नहीं उतरा था हमने उतार कर दिखा दिया – विज

अखिलेश यादव के परीक्षा करवाने को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए श्री विज ने कहा कि “बहुत कुछ पहले नहीं होता था और कई प्रबंध किए गए हैं। पहले चंद्रमा पर हमारा यान नहीं उतरा था हमने उतार कर दिखा दिया तो अखिलेश यादव जी हम वह भी करके दिखा देंगे”।

You cannot copy content of this page