आई टी आई गुरुग्राम में ऑनलाइन दाखिले की सातवीं काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी

Font Size

गुरूग्राम, 16 दिसंबर। गुरूग्राम जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे इंजीनियरिंग व गैर-इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र-2020-21 हेतु ऑनलाइन दाखिले की सातवीं काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिन छात्रों का दाखिला नाॅन-डीएसटी ट्रेड में हुआ है वे सभी योग्य छात्र डीएसटी ट्रेड में अपना बदलाव 17 से 20 दिसंबर तक दाखिला पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। 

इस बारे में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या गीता आर सिंह ने बताया कि दाखिले के बारे में विस्तृत जानकारी वैबसाईट- http://itigurugram.com पर अपलोड कर दी गई हैं। डीएसटी व्यवसायों के बारे में उन्होंने बताया कि फूड प्रोडक्शन जनरल में 7 सीटें खाली हैं। इसी प्रकार, टर्नर ड्यूअल मोड में 4 सीटें, मैकेनिक मोटर व्हीकल में 2 सीटें, इलैक्ट्रिक मैकेनिक में 3 सीटें, पेंटर जनरल ड्यूअल मोड में 11 सीटें, मैकेनिक आरएसी में 1 सीट खाली है। उन्होंने योग्य प्रार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे डीएसटी के फायदों को देखते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। 

You cannot copy content of this page