सुभाष चौधरी /संपादक
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों की फेरबदल का आदेश जारी किया है. सरकार की ओर से जारी आदेश के तहत 79 एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
चंडीगढ़ से जारी आदेश के अनुसार कमलेश कुमार भादू को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी मुख्यमंत्री कार्यालय, रंजीत कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर यमुनानगर, महावीर प्रसाद को सीईओ जिला परिषद, अमरदीप सिंह को सीईओ जिला परिषद सोनीपत, अमरदीप जैन को सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद और सीईओ डीआरडीए फरीदाबाद, आशिमा सांगवान को ज्वाइंट सीईओ गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, सुभिता ढाका को सीईओ जिला परिषद झज्जर और सीईओ डीआरडीए झज्जर, जयदीप कुमार को सीईओ जिला परिषद फतेहाबाद और सीईओ डीआरडीए फतेहाबाद, अनुराग धालिया को सीईओ जिला परिषद अंबाला और सीईओ डीआरडीए अंबाला, नवीन कुमार आहूजा को सीईओ जिला परिषद यमुना नगर रोड यमुना नगर, मनीषा शर्मा स्ट्रीट गुरुग्राम एसडीओ सिविल बादशाहपुर, कमलप्रीत कौर सीईओ जिला परिषद कैथल और, अमित कुमार को सीईओ जिला परिषद पलवल और सीईओ डीआरडीए पलवल, प्रदीप कुमार को सीईओ जिला परिषद भिवानी और सीईओ डीआरडीए भिवानी, अनु जनरल मैनेजर हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम को सीईओ जिला परिषद गुरुग्राम और सीईओ डीआरडीए गुरुग्राम, विवेक चौधरी को सीईओ जिला परिषद पानीपत और सीईओ डीआरडीए पानीपत, दलवीर सिंह डिविजनल ऑफिस सिविल पानीपत को सीईओ जिला परिषद जींद और सीईओ डीआरडीए जींद, अश्वनी मलिक एसडीओ सिविल थानेसर को सीईओ जिला परिषद कुरुक्षेत्र और सीईओ डीआरडीए कुरुक्षेत्र, शालिनी चेतन को सीईओ जिला परिषद हिसार और सीईओ डीआरडीए हिसार, रेगन कुमार को एसडीओ सिविल कलायत, सतीश यादव को सीईओ जिला परिषद रोहतक और सीओडी रोहतक, पूजा जनवरी को एमडी कोऑपरेटिव शुगर मिल कैथल, राजेश कुमार एसडीओ सिविल पटौदी को सीईओ जिला परिषद शिक्षा और सीईओ डीआरडीए सिरसा, त्रिलोकचंद को सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी और सीईओ डीआरडीए रेवाड़ी, तरुण कुमार बावरिया को सीईओ जिला परिषद महेंद्रगढ़ और सीईओ डीआरडीए महेंद्रगढ़, गौरव कुमार सीईओ जिला परिषद करनाल और सीईओ डीआरडीए करनाल, मीनाक्षी दहिया को डिप्टी सेक्रेटरी अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट, रिचा एसडीओ सिविल पंचकूला, रोहित यादव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा एमडी हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन, विजेंद्र हुड्डा को एसडीओ सिविल समालखा, गौरव आतिल को एसडीओ सिविल फिरोजपुर झिरका के साथ स्पेशल ऑफिसर सरस्वती कुंज कोऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसायटी और डिप्टी सीईओ मेवात डेवलपमेंट एजेंसी नूहं , जगदीप सिंह को एमडी कोऑपरेटिव शुगर मिल्स मेंहम , वीरेंद्र चौधरी को एमडी कोऑपरेटिव सूगर मिल शाहाबाद, गायत्री अहलावत को ज्वाइंट डायरेक्टर कंसोलिडेशन आफ होल्डिंग रोहतक के साथ एक ऑफिसर एचएसवीपी रोहतक और एसडीओ सिविल सापला, पूजा भारती को एसडीओ सिविल घरौंडा, प्रदुमन सिंह को डिप्टी सेक्रेटरी हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के साथ चैट ऑफिसर एचएसवीपी करनाल, अलका चौधरी को ज्वाइंट कमिश्नर मिनिस्ट्री पल कॉरपोरेशन फरीदाबाद, सुरेंद्र पाल को सब डिविजनल ऑफीसर सिविल गन्नौर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
इनके अलावा आज जारी स्थानांतरण आदेश में संदीप अग्रवाल को एसडीओ सिविल होडल, सुरेंद्र सिंह दो सिटी मजिस्ट्रेट सोनीपत को एमडी कोऑपरेटिव शुगर मिल सोनीपत, अश्वनी कुमार को एसडीओ सिविल डबवाली, जितेंद्र कुमार थर्ड डिप्टी सीईओ मेवात डेवलपमेंट एजेंसी को ज्वाइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन गुरुग्राम, भूपेंद्र सिंह को ज्वाइन फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ डिप्टी सेक्रेटरी गवर्मेंट ऑफ हरियाणा मॉनिटरिंग एंड कोआर्डिनेशन डिपार्टमेंट एवं डिप्टी सेक्रेटरी हरयाणा फॉरेन ऑपरेशन डिपार्टमेंट, सुमन भाखर जनरल मैनेजर हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम, अनूप मलिक को सिटी मजिस्ट्रेट पानीपत के साथ ज्वाइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पानीपत, मनीष कुमार एसडीओ सिविल तोशाम, बेलीना सिटी मजिस्ट्रेट फरीदाबाद को एसडीओ सिविल बल्लभगढ़, सुशील कुमार थर्ड पंचकूला को एसडीओ सिविल रादौर, शंभू ज्वाइंट कमिश्नर सब डिविजनल ऑफिस नारनौल, आशीष कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा ऑपरेटिव शुगर मिल्स गोहाना ,अदिति सबडिविजनल ऑफिसर सिविल नारायणगढ़ को एमडी शुगर मिल्स करनाल, जितेंद्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट पलवल को एसडीओ सिविल फरीदाबाद, प्रदीप कुमार थर्ड सीईओ जिला परिषद को एसडीओ सिविल पटौदी, विनेश कुमार को एसडीओ सिविल बिलासपुर, संजय कुमार को एसडीओ सिविल कैथल के साथ चैट ऑफिसर एचएसवीपी कैथल, कुलभूषण बंसल को एसडीओ सिविल फतेहाबाद, कपिल कुमार को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड कुरुक्षेत्र के साथ एसडीओ सिविल थानेसर और रजिस्टर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन कुरुक्षेत्र, मनोज कुमार दो सीईओ जिला परिषद हिसार को सिटी मजिस्ट्रेट भिवानी, विजय मलिक को सिटी मजिस्ट्रेट करनाल, वीरेंद्र सिंह ढुल्ल को सिटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र और जनरल मैनेजर मिल्क प्लांट कुरुक्षेत्र, लक्ष्मीनारायण को सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्रगढ़, सुरेंद्र सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट रोहतक और जनरल मैनेजर मिल्क प्लांट रोहतक के पद पर तैनात किया गया है.
हरियाणा सरकार ने कृष्ण कुमार जनरल मैनेजर हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद. उदय सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट सोनीपत, संदीप कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट सिरसा, अशोक कुमार सीईओ जिला परिषद अंबाला सिटी मजिस्ट्रेट अंबाला, धीरज को सिटी मजिस्ट्रेट पंचकूला, नरेश कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा एसडीओ सिविल ताबरू , ब्रह्म प्रकाश को सिटी मजिस्ट्रेट गुरुग्राम, हितेंद्र कुमार को एसडीओ सिविल बहादुरगढ़, सुभाष चंद्र को जॉइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन सोनीपत , कुलबीर सिंह ढाका को एसडीओ सिविल पुनहाना, अनिल कुमार जून को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा स्टेट ऑफिसर एचएसवीपी पंचकूला, संजय बिश्नोई को एसडीओ सिविल नरवाना, प्रवीण कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट झज्जर, नवदीप सिंह को सेक्रेट्री मिनिस्ट्री कॉरपोरेशन फरीदाबाद के साथ ज्वाइंट कमिश्नर बल्लभगढ़, दर्शन कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावाएस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी जगाधरी, दिनेश जनरल मैनेजर है फिर को सिटी मजिस्ट्रेट पलवल और सुरेश कुमार ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासेस सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.