- योगा एट होम & योगा विद फैमिली से पारिवारिक बंधन हो रहा है मजबूत
- जिला वासियों ने परिजनों सहित किया अपने घरों में योग
गुरुग्राम, 21 जून । कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर इस बार छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘योगा एट होम-योगा विद फैमिली’ थीम के साथ मनाया गया। गुरुग्राम जिलावासियों ने डिजीटल पद्धति से घर पर रहकर ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल के अनुरूप योगाभ्यास किया।
जिलावासियों ने रविवार को परिवार सहित घर पर रहकर योग क्रियाएं की और आयुष गुरुग्राम फेसबुक पेज से लाइव होते हुए आमजन तक पहुंचे। उत्साहपूर्वक योग क्रियाओं में भागीदारी निभाते हुए गुरुग्राम जिला के हर आमजन मानस ने भारत को विश्व गुरू बनने की दिशा में सहभागिता निभाई।
जिला आयुष अधिकारी डॉ मंजू बांगड़ ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के उद्देश्य से इस वर्ष घर पर परिजनों सहित योग किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए जहां आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक क्षमता औषधि किट सहयोगी हैं, वहीं योग करते हुए भी हम कोरोना जैसे रोग से बचाव कर सकते हैं, स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार हर वर्ष की भांति हर घर में हुआ है और लोगों ने परिवार सहित प्रसन्नता पूर्वक अपने सुखद भविष्य के लिए योग किया।
पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों ने आयुष गुरुग्राम फेसबुक पेज पर लाइव हो कर जिलावासियों को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए योगाभ्यास करते हुए प्रेरित किया।
उन्होंने योग प्रोटोकॉल के तहत भागीदारी निभाई और उसके उपरांत मौके पर उपस्थित योग साधकों को दिए संदेश में कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति की अमूल्य पहचान है, जिसके तहत हमें आध्यात्मिकता व शारीरिक परिपक्वता के रूप से स्वस्थ बने रहने में सहयोग मिलता है। योग एक व्यायाम ही नहीं बल्कि इसका मनुष्य को जीवन में संस्कारवान बनाने में भी अतुलनीय योगदान होता है।
योग से न केवल सेहत में सुधार बल्कि मानसिक क्षमता का विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल के तहत डिजीटल माध्यम से योग क्रियाएं करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में योग का प्रदर्शन हमें अपने दैनिक जीवन में नित्य योग करने के लिए प्रेरित करता है।
फेसबुक लाइव के माध्यम से स्टेज पर योग डेमोंसट्रेशन के लिए डॉक्टर भूदेव योग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी हरियाणा योग परिषद गुरुग्राम ,आयुष विभाग , युग जागृति वैदिक गुरुकुल एवं पतंजलि योग समिति के संरक्षक श्री सज्जन सिंह, पुष्पेंद्र योग शिक्षक, मोरारजी देसाई योग संस्थान दिल्ली एवं महेश योग शिक्षक पंडाला गांव की उपस्थिति सराहनीय रही।