गुरुग्राम 1 मई। आयुष विभाग गुरुग्राम द्वारा कोरोना योद्धाओ को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा जैसे गिलोय, घनवटी और अनु तेल आदि का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है।
आयुष विभाग द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत जिला के 5000 पुलिसकर्मियों सहित नगर निगम में लगभग 8200 सफाई कर्मचारियों को इन दवाओं का वितरण किया गया ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ें और कोरोना संक्रमण से उनका बचाव हो सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मंजू कुमारी ने बताया कि दवा बांटने के लिए जिला में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट की अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो नियमित रूप से पुलिस विभाग, नगर पालिका , पंचायत विभाग आदि में कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को यह आयुर्वेदिक दवाई वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी टीमें संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन दवाओं के सेवन की विधि , फायदे और आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही हैं।
डॉ मंजू कुमारी ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के अन्य आयुर्वेदिक उपायों के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना का ईलाज केवल सोशल डिस्टेंसिंग व सावधानी ही है लेकिन अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना भी एक रामबाण इलाज है। सभी को आयुर्वेद दवाओं के सेवन से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी अन्य उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।