गुरुग्राम 1 मई । ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने आज जिला प्रशासन को 50 लाइफ सेविंग वेंटिलेटर सी एस आर के तहत दिए । जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव वी एस कुंडू तथा उपायुक्त अमित खत्री ने इन्हें रिसीव किया।
मारुति कंपनी की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वासन दिलाया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सीएसआर के तहत लााइफ सेविंग इक्विपमेंट्स उपलब्ध करवातेे रहेंगे। उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि इन वेंटीलेटर के माध्यम से कोविड-19 संक्रमित मरीजों का पहले से अधिक प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकेगा। उन्होंने समाज की अन्य संस्थाओं व कंपनियों का आवाहन करते हुए कहा कि वे संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण की लड़ाई को एकजुटता से जीता जा सके।
ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से राजीव गांधी सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर , विक्रम खजांची एचआर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ,जी पी चड्डा जनरल मैनेजर कॉरपोरेट एंड गवर्नमेंट अफेयर्स तथा जिला प्रशासन की ओर से एसीएस वीएस कुंडू , उपायुक्त अमित खत्री , निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, सिविल सर्जन डॉ जे एस पूनिया सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।