नई दिल्ली। अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) की ओरिजिनल हार्ड कॉपी के भी वाहन चलाना संभव हो सकेगा । सरकार बुधवार को डिजिटल लॉकर के तहत यह योजना लॉन्च करने जा रही है जिसमें आप अपने डीएल और आरसी की सॉफ्ट कॉपी को सुरक्षित कर रख सकेंगे। इसमे जरूरी कागजात की डिजिटल कॉपी अपने पास संभाल कर रखना आसान होगा। आप ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर यही डिजिटल कॉपी दिखा सकेंगे। इसकी शुरुआत दो राज्यों – तेलंगाना और दिल्ली से होगी।
क्या सुविधा है ?
परिवहन और आईटी मंत्रालय बुधवार को इस सिस्टम की शुरुआत करने जा रहा है। एनआईसी द्वारा तैयार एम-परिवहन में अपना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर, व्हीकल इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। एनआईसी के मुताबिक यह तेलंगाना सरकार द्वारा लॉन्च की गई आरटीए-एम वॉलेट से बेहतर होगी।