Font Size
नई दिल्ली। विवेक गर्ग नामक व्यक्ति ने एक आरटीआई डाल कर केजरीवाल सरकार से पूछा कि पिछले 18 महीने में सरकार के 6 मंत्रियों ने चाय-समोसे पर कितना सरकारी पैसे खर्च किए ? जवाब.. चौंकाने वाला है…. इनलोगो ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा चाय-समोसे में ही उड़ा दिया है। गरीब-किसान-मजदूर-दलित-अल्पसंख्यकों के पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं युगपुरूष केजरीवाल जी। नोट करने वाली बात यह है कि कुछ 6 मंत्रियों में.सबसे ज्यादा केजरीवाल ने खर्च किया है। जबकि इसके पास कोई विभाग भी नहीं है। केजरीवाल अब तक सिर्फ चाय समोसे में ही करीब 47.27 लाख रुपए गटक गए है। उसका दो आफिस है.. एक सचिवालय में और दूसरा घर पर। आरटीआई के जबाव में दिल्ली सरकार ने ही बताया है कि केजरीवाल के सचिवालय कार्यालय में करीब 22,42,320 रुपये और 24,86,921 रुपये निवास कार्यालय में चाय और समोसे पर खर्च किए गए हैं।