Font Size
बिहार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री है गफूर
पटना। बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर फिर चर्चा में हैं। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीएम नहीं, पीएम मैटेरियल बताया है। उन्होंने कहा है कि एक न एक दिन तेजस्वी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अब्दुल गफूर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का विश्वस्त माना जाता है। पिछले दिनों मो.शहाबुद्दीन से जेल में मुलाकात को लेकर अब्दुल गफूर चर्चा में रहे थे।
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने यह बात उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कही। कहा कि तेजस्वी यादव सी एम नहीं, पीएम मैटिरियल हैं। एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बयान के बाद लालू परिवार में उनकी स्वीकार्यता बढ़ने की उम्मीद है। अब्दुल गफूर इस परिवार के काफी विश्वस्त माने जाते हैं।
पिछले दिनों सिवान की जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन से मुलाकात को लेकर वे चर्चा में आए थे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने कहा था कि इसमें गलत क्या है. वे फिर शहाबुद्दीन से मिलने जाएंगे। एक कार्यक्रम में उनसे पूछा गया था कि क्या तेजस्वी में वे भावी मुख्यमंत्री की छवि देखते हैं? इसपर उन्होंने कहा कि सीएम क्या, वे पीएम पद के योग्य हैं।
तेजस्वी यादव अभी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं। उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी बिहार सरकार में मंत्री हैं लेकिन उपमुख्यमंत्री का पद छोटे भाई तेजस्वी यादव के पास है।